Policewala
Home क्षेत्रीय खबर आईईडी विस्फोट कर फायरिंग की घटना में संलिप्त तीन माओवादियों को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को मिली सफलता
क्षेत्रीय खबर

आईईडी विस्फोट कर फायरिंग की घटना में संलिप्त तीन माओवादियों को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को मिली सफलता

छत्तीसगढ़

नारायणपुर 29 जनवरी 2025

सर्चिंग अभियान दौरान आईईडी विस्फोट कर फायरिंग की घटना में संलिप्त तीन माओवादियों को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है । गिरफ्तार माओवादी आयतु राम उसेण्डी, धोबा वड़दा व धोबा राम द्वारा अक्टूबर 2024 में कोडलियार जंगल में आईईडी विस्फोट कर फायरिंग की थी।उक्त घटना में आईटीबीपी के आर. पवार अमर शमराव एवं आर. के.के. राजेश शहीद हुए थे और आर. 693 अनिल कुंजाम व बस्तर फॉईटर आर. 1058 अरविंद सर्पे घायल हुए थे। इस घटना में संलिप्त माओवादियों को सुरक्षा बलों द्वारा कोडिलयार क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग अभियान दौरान घेराबंदी कर पकड़ा गया है।
ये सभी आरोपी नक्सली संगठन में सक्रिय सहयोगी के रूप में कार्यरत थे। आपराधिक मामलों में संलिप्त इन माओवादियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर पतासाजी की जा रही है।यह मामला थाना कोहकामेटा का है एवं सम्पूर्ण कार्यवाही में डीआरजी नारायणपुर का विशेष योगदान रहा है । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नारायणपुर पुलिस के द्वारा एक ओर नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान संचालित कर क्षेत्र में विकास कार्यों में सुरक्षा प्रदान करते हुए अंदरूनी गांव क्षेत्र तक विकास कार्यों को पहुंचाने में गति /सहयोग प्रदान किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में शांति सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आपराधिक तत्वों पर भी सुक्ष्म निगाह रखकर उनके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 17 अक्टूबर 2024 को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान कोडलियार के जंगल पहाड़ी में सुरक्षा बलों पर सर्चिंग दौरान फायरिंग की घटना में संलिप्त रहे इन 03 माओवादियों को पकड़ने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है।

( बस्तर ब्यूरो)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा अवैध शराब जप्त की गई –

पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक...

रैपुरा पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।।

पन्ना मध्यप्रदेश बघवारकलाँ के किसान ने रैपुरा थाना मे रिपोर्ट की के...

रैपुरा पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपियों को घटना के 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार।

पन्ना मध्यप्रदेश 16/04/2025 को वीरचन्द यादव उर्फ कल्लू यादव निवासी डोहली ने...