इंदौर मध्य प्रदेश यह यात्रा युवा पीढ़ी (35 वर्ष से कम आयु) के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है और यह एक ऐतिहासिक यात्रा होगी। राजेश जैन युवा ने बताया की दो दिन की इस तीर्थ यात्रा का प्रस्थान 1 अगस्त को शाम 5 बजे इंदौर से उदयपुर, जीरवाला, पावापुरी आदि अन्य तीर्थ स्थलों के लिए होगा। यात्रा एसी बस और एसी ट्रेन द्वारा होगी। लगभग 125 सदस्य इस यात्रा में भाग ले रहे हैं।यह यात्रा अध्यक्ष ऋषभ हिमांशी कोठारी, निवर्तमान अध्यक्ष प्रतीक अवनी बेताला, सचिव पलाश चाहत छिपानी, धार्मिक यात्रा संयोजक प्रदीप सपना छल्लानी, अंकित धरा मोदी, अंकित शिल्पा बरबेटा, वत्सल आरुषि काला, अमन प्रियल शाह, कार्तिक सोनल चोरड़िया, और गौरव रीति अजमेरा के सानिध्य में आयोजित की जा रही है।जैन समाज के वरिष्ठजनों द्वारा इस यात्रा को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। रिपोर्ट अनिल भंडारी