दीपावली पर कार्बाइट गन से रहें सावधान — सिवनी प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

0

सिवनी (मध्यप्रदेश)।
दीपावली पर्व के दौरान बाजारों में बच्चों के खिलौने के रूप में कार्बाइट गन की बिक्री तेजी से बढ़ जाती है। देखने में यह भले ही खिलौना लगती हो, किंतु इसके प्रयोग से गंभीर चोट या दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इसी खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन सिवनी ने इस पर एडवाइजरी जारी की है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी व्यक्ति ने कार्बाइट गन खरीदी है, तो उसका उपयोग बिल्कुल न करें, क्योंकि कार्बाइड से निकलने वाली गैस विस्फोटक प्रभाव उत्पन्न करती है, जो दुर्घटना का कारण बन सकती है।

अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखें और उन्हें ऐसे खतरनाक खिलौनों से दूर रखें।
साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वे कार्बाइट गन या इस तरह के हानिकारक खिलौनों की बिक्री न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह एडवाइजरी नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी की गई है, ताकि दीपावली का पर्व खुशियों और सुरक्षा के साथ मनाया जा सके।

जिला संवाददाता — जितेंद्र बघेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here