रायपुर: संत गाडगे महाराज जयंती की तैयारियों को लेकर रजक समाज ने कसी कमर, धर्मपुरा में जुटी भारी भीड़
रायपुर | राजधानी के धर्मपुरा में आज रजक (धोबी) समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में आगामी 23 फरवरी को आयोजित होने वाले संत गाडगे जी महाराज की जयंती और विशाल सामाजिक सम्मेलन को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार की गई। कार्यक्रम में समाज के बुजुर्गों का मार्गदर्शन और युवाओं का जोश देखने को मिला।
वरिष्ठों का मार्गदर्शन और युवाओं की भागीदारी
बैठक की खास बात यह रही कि इसमें समाज के वरिष्ठ जन और युवा वर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए। जहां बुजुर्गों ने सामाजिक परंपराओं और संस्कारों पर जोर दिया, वहीं युवाओं ने कार्यक्रम को आधुनिक और प्रभावी बनाने के लिए डिजिटल प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी ली।
मुख्यमंत्री के निज सहायक (PA) श्री तुलसी कौशिक भी इस बैठक शामिल हुए
पुलिसवाला न्यूज से उन्होंने विशेष चर्चा की है। उन्होंने आयोजन की रूपरेखा साझा करते हुए शासन स्तर पर आवश्यक सहयोग की अपेक्षा जताई है।
प्रमुख एजेंडा: 23 फरवरी का भव्य आयोजन
आराध्य देव का नमन: बैठक में समाज के आराध्य संत गाडगे जी महाराज के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।
सम्मेलन की तैयारी: धर्मपुरा में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में रायपुर सहित आसपास के जिलों से भी समाज के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।
सामाजिक संदेश: बैठक में तय किया गया कि जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान और शिक्षा के महत्व पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
महत्वपूर्ण नोट: संत गाडगे जी ने हमेशा ‘स्वच्छता और शिक्षा’ का संदेश दिया है, और रजक समाज इस बार उनकी जयंती पर इसी संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प ले रहा है।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव

