रायपुर। रायपुर रेंज पुलिस ने ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शेयर ट्रेडिंग और ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले 11 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और ओडिशा से आरोपियों की धरपकड़ की गई है।
1.80 करोड़ की ठगी, 5 बड़े मामलों का खुलासा
पुलिस ने कुल पांच अलग-अलग प्रकरणों में यह कार्रवाई की है:
केस 1: माया तिवारी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 89 लाख की ठगी।
केस 2: जयंत चंद्राकर से 26 लाख की ठगी।
केस 3: सत्येंद्र श्रीवास्तव से 32 लाख की ठगी।
केस 4: कपिल दासवानी से पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर 15 लाख की ठगी।
केस 5: राहुल सिंह से 18 लाख की ठगी।
देशभर के 66 थानों में दर्ज हैं मामले
पकड़े गए आरोपियों का नेटवर्क बेहद फैला हुआ है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध देश के विभिन्न राज्यों के 66 थानों और साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है। इनमें महाराष्ट्र के रितेश (17 रिपोर्ट), मध्य प्रदेश के आनंद बड़ोनिया (14 रिपोर्ट) और पुणे के ओंकार बंगारी (11 रिपोर्ट) प्रमुख हैं।
ऐसे देते थे अंजाम (कार्यप्रणाली)
गिरफ्तार आरोपियों में हर किसी की भूमिका तय थी:
यूट्यूबर और प्रचारक: आरोपी राजू शर्मा (यूपी) और भागीरथी महतो (ओडिशा) सोशल मीडिया पर फर्जी प्रमोशनल वीडियो और मैसेज फैलाकर लोगों को जाल में फंसाते थे।
खाता प्रबंधक: आरोपी पवन, साहिल और आकाश कमीशन पर फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराते थे।
मनी लॉन्ड्रिंग: रितेश और डोंतामाला किशोर कुमार फर्जी कंपनियों के खातों के जरिए ठगी की रकम को घुमाते (लेयरिंग) थे।
मास्टरमाइंड: आनंद बड़ोनिया और ओंकार बंगारी पूरी योजना को अंजाम देकर पैसे को अंतिम गंतव्य तक पहुंचाते थे।
पुलिस की अपील
आईजी रायपुर रेंज ने रेंज साइबर थाना रायपुर को निर्देश दिए हैं कि तकनीकी साक्ष्य जुटाकर गिरोह के अन्य सदस्यों और मुख्य सरगनाओं के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही जारी रखी जाए। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अत्यधिक लाभ के झांसे में आकर अज्ञात खातों में पैसा न डालें।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़
Trending
- धमतरी में नक्सलियों को बड़ा झटका: 47 लाख के 9 इनामी माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, भारी मात्रा में हथियार बरामद
- रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू: संजीव शुक्ला बने शहर के पहले पुलिस कमिश्नर
- रायपुर: संत गाडगे महाराज जयंती की तैयारियों को लेकर रजक समाज ने कसी कमर, धर्मपुरा में जुटी भारी भीड़
- ग्राम पंचायत उमरियापान में कथित फर्जीवाड़े के आरोप, बिना सील-हस्ताक्षर के बिलों से भुगतान पर उठे गंभीर सवाल
- जंगली जानवर बना बाइक सवार युवक की मुसीबत
- ऑपरेशन साइबर शील्ड: रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 5 राज्यों से 11 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार
- संग्रामपुर माल पंचायत में सियासी भूचाल: उपसरपंच हीरालाल झारिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, दो-तिहाई से अधिक सदस्यों का समर्थन
- कथा के तीसरे दिन वाल व्यास के मुखारविंद से शिव पार्वती विवाह की कथा सुनाई

