घायल बेसुध महिला को बहोरीबंद अस्पताल पहुंचाने में राहवीर बनीं पुलिस
कटनी (24 अक्टूबर) – बहोरीबंद-बाकल रोड में पेट्रोल पंप के पास मोटर साइकल से दुर्घटनाग्रस्त होकर अचेत हुई महिला को पुलिस के वज्रवाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद उपचार हेतु ले जाने में कटनी पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला। पुलिस ने मानवीय जिम्मेदारी इतनी शिद्दत से निभाई कि देखने वाले भावुक हो गये। जहां बाकल में ड्यूटी कर कटनी वापस आ रहे पुलिकर्मी राहवीर बनें और घायल महिला को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के इस कार्य की ग्रामीणों द्वारा सराहना की जा रही है।
दरअसल पर पति चन्द्रभान कोरी मोटर साइकल से अपनी पत्नी मायाबाई कोरी और दो छोटे बच्चों को बैठाकर अपनी ससुराल रैपुरा बघवार से जबलपुर के बिलगवां जा रहे थे। तभी बाकल क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास मोटर साइकल के फिसलने से दुर्घटना हो गई। जिससे महिला मायाबाई के सिर पर गंभीर चोट आई और वो बेहोश हो गई। पति ने राहगीरों से भी मदद का आग्रह किया लेकिन सहायता नहीं मिल पाई। ऐसे में फरिश्ता बनकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायल महिला को तत्काल वज्रवाहन में बैठाकर बहोरीबंद अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला का उपचार जारी है। महिला के अस्पताल तक पहुंचाने में पुलिसकर्मियों में ढीमरखेड़ा पुलिस थाना में पदस्थ एएसआई विजेन्द्र तिवारी सहित अशोक, आसुतोश, दीपक, सचिन, नीरज, अरुण, एवं आशीष

शामिल रहे। ये सभी बाकल में ड्यूटी समाप्त होने के बाद वज्रवाहन से वापस कटनी आ रहे थे।
पुलिसवाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट






