Policewala
Home क्षेत्रीय खबर <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">ट्रांसजेंडर वर्ग के लिए डिटर्जेंट और कुकीज़ निर्माण प्रशिक्षण संपन्न</span>
क्षेत्रीय खबर

ट्रांसजेंडर वर्ग के लिए डिटर्जेंट और कुकीज़ निर्माण प्रशिक्षण संपन्न

35 प्रतिभागियों को मिला उद्यमिता का मार्गदर्शन
रायपुर । पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र, लाभांडी रायपुर द्वारा (श्रीमंगलम वेलफेयर सोसाइटी एवं छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति साहस प्रोजेक्ट – गरिमा गृह ) के संयुक्त समन्वय से 30 ट्रांसजेंडर एवं 5 महिला वर्ग के लिए स्वरोज़गारोन्मुखी प्रशिक्षणों की श्रृंखला सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस श्रृंखला में सबसे पहले तीन दिवसीय घरेलू स्वच्छता एवं डिटर्जेंट उत्पाद निर्माण प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों को सर्फ, साबुन, फिनायल, हैंडवॉश और डिशवॉश जैसे दैनिक उपयोगी उत्पाद बनाने की तकनीकी जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण का संचालन प्रशिक्षक जागृतिसाहू (दुर्ग) द्वारा किया गया जिन्होंने डिटर्जेंट संबंधी और दूसरा प्रशिक्षण ( मंजू यादव )के द्वारा दिया गया जिन्होनें कुकीज़ पेस्ट्री और केक सिखाया प्रतिभागियों को व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके साथ ही ( प्रिया सिंह )मैम ने बीच -बीच मे प्रशिक्षण के दौरान मोटिवेट किया सेशन एवं सफल उद्यमियों की केस स्टडी प्रस्तुत की गई जिससे प्रतिभागियों में आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा जागृत हुई।

इसके पश्चात तीन दिवसीय कुकीज़ निर्माण प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें बेकरी उत्पादों के निर्माण की तकनीक सिखाई गई। इस प्रशिक्षण से प्रतिभागियों को घरेलू स्तर पर स्वरोज़गार प्रारंभ करने एवं फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में कार्य करने का आत्मविश्वास मिला।

इन प्रशिक्षणों को सफल बनाने में पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र लाभांडी रायपुर के निदेशक श्री तुषार आत्माराम सरोते,* प्रधान प्रशिक्षक श्री रामभरत ओझा, कृषि विज्ञान केंद्र इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमणि साहू तथा श्रीमंगलम वेलफेयर सोसाइटी की *अध्यक्ष * प्रिया सिंह** का विशेष योगदान रहा।

ट्रांसजेंडर समुदाय से रानू, अजय, नवरंगी, सरगम, अनिकेत, रवीना बारिया , नव्या साहू, प्रिया चक्रवर्ती, स्पर्श कश्यप, प्रकाश, पंकज, रितु भट्टाचार्य, देवकी, रोहित, रहना, कृष्णा, निकुंज, लकी एवं अन्य सदस्य शामिल हुए, वहीं
महिला वर्ग से उर्वशी वर्मा, पूनम मेश्राम, संतोषी ध्रुव, उर्मिला निषाद एवं सोहनी मसीह ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र की ओर से सभी प्रतिभागियों के लिए बस सुविधा एवं भोजन की भी व्यवस्था की गई और दोनों प्रशिक्षणों के समापन अवसर पर सभी को पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र लाभांडी रायपुर के निदेशक श्री तुषार आत्माराम सरोते जी के द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किया गया.

Related Articles

नकली शराब बनाने वाले अंतर्राज्यीय माफिया चढ़े मुंगेली पुलिस हत्थे

मुंगेली थाना फास्टरपुर क्षेत्र में देशी नकली शराब बनाकर तस्करी करने वाले...