रायपुर
रायपुर रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर में भंडारे की परंपरा जारी, समाजसेवियों ने दिया योगदान
समिति संरक्षक कुबेर राठी के नेतृत्व में 2009 से अनवरत चल रही है सेवा, वनबंधु समिति की अध्यक्षा कांता सिंघानिया भी हुईं शामिल।
रायपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित प्राचीन सिद्ध हनुमान मंदिर में हर शनिवार को होने वाले भंडारे की परंपरा इस सप्ताह भी जारी रही। सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर समिति द्वारा आयोजित इस विशाल भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन समिति के संरक्षक एवं समाजसेवी श्री कुबेर राठी के नेतृत्व में विगत 2009 से अनवरत रूप से किया जा रहा है।
समिति का यह साप्ताहिक आयोजन अब शहर में सेवा और आस्था का एक प्रतीक बन चुका है। आज के इस पुण्य आयोजन में कई गणमान्य नागरिकों और समाजसेवियों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। विशेष रूप से, वनबंधु समिति की अध्यक्षा श्रीमती कांता सिंघानिया और अविनाश बिल्डर्स के प्रबंध निदेशक (MD) श्री आदित्य सिंघानिया ने भी सेवा कार्य में सहयोग किया और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर, श्रीमती कांता सिंघानिया ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए विशेष रूप से कुबेर राठी जी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बिना किसी रुकावट के इतने वर्षों से हर सप्ताह ऐसा भव्य आयोजन करना समाज सेवा की एक अनूठी मिसाल है।
भंडारे से पूर्व मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण शुरू हुआ। इस सेवा कार्य में समिति के प्रकाश माहेश्वरी,अंकित राठी, मोंटी जोशी, कंचन पाठक सहित अन्य सभी सदस्यगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और व्यवस्था में सहयोग किया। समिति का यह ‘सर्वधर्म’ प्रयास समाज में समरसता और सेवा भाव का संदेश देता है, जहाँ हर शनिवार को जाति-धर्म से ऊपर उठकर लोग एक साथ प्रसाद ग्रहण करते हैं।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़