थाना मझौली अंतर्गत वेयर हाउस से मूंग चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार,
चुराई हुयी 45 क्विंटल मूंग जप्त
अपराध जिसमें गिरफ्तारी हुई
1-अप.क्र. 393/25 धारा धारा 331(4),305 बीएनएस
नाम पता गिरफ्तार आरोपी –
1- संतोष यादव पिता इंद्रभान यादव उम्र 26 वर्ष निवासी नर्मदा नगर गोहलपुर
2- नितिन कोरी उर्फ पंडित पिता मंगल कोरी उम्र 21 वर्ष निवासी अमखेरा तालाब के सामने अधारताल
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये संपत्ति संबधित अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गये संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ तथा उनके गुजर बसर की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया और घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुये चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी सिहोरा श्री आदित्य सिंघारिया (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना मझौली की टीम द्वारा 2 आरोपियों को चुराये हुयी 45 क्विंटल मूूंग के साथ पकड़ा गया।
घटना विवरण- थाना मझौली में दिनांक 20/08/2025 की शाम अमित पवार उम्र 36 वर्ष निवासी कैमोरी थाना कटंगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी ग्राम रानीताल मे मेसर्स सियाराम नाम से वेयर हाउस है, उसके वेयर हाउस मे माह मई वर्ष 2023 मे ज्वाईट वेंचर स्कीम के तहत मूंग की कुल 56573 बोरियां भंडारित थी। दिनांक 22/07/25 को सुबह लगभग 11 बजे वेयर हाउस के चौकीदार केशीलाल पटेल ने सूचना दिया कि वेयर हाउस की शटर का ताला टूटा हुआ है। तो वह, अपने कर्मचारी सत्यम सिंह पवार और म.प्र. लाजिस्टिक कार्पाेरेशन के कर्मचारी संतोष सिंह ठाकुर को लेकर वेयर हाउस पहुंचा और देखा वेयर हाउस की शटर का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा मूंग की बोरियों के स्टेक से बोरियां निकली हुई थी। म.प्र. लाजिस्टिक कार्पाेरेशन के कर्मचारी संतोष सिंह ठाकुर के द्वारा बोरियों की गिनती की गई मूंग की कुल बोरियों में से 136 बोरी स्टैक मे से कम पाई गई, प्रत्येक बोरी मे 50 कि.ग्रा. मूंग भरी थी जो वर्ष 2023 मे मूंग का सरकारी रेट प्रति क्विंटल 7755/- रुपया था जिसके अनुसार 136 बोरी में कुल 68 कुंटल कीमती लगभग 5 लाख 27 हजार 340 रुपये है। कोई अज्ञात वेयर हाउस से मूंग की बोरियॉ चोरी कर ले गया है। इस घटना के बाद परिवार मे गमी हो गई थी। एवं उसका स्वास्थ खराब था ईलाज के लिये नागपुर मे भर्ती रहा, इसलिए रिपोर्ट करने नही आया था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 393/25 धारा 331(4),305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना कटंगी अतर्गत अथर्व गैस एजेन्सी बेलखाड़ू के गैस गोडाउन की दीवाल में छेद कर, गोडाउन के अंदर रखी टंकियों में से लगभग 160 गैस सिलेण्डरों की टंकियां कीमती लगभग 1 लाख रूपये के कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
दौरान पतासाजी के सन्तोष यादव निवासी अमखेरा थाना गोहलपुर व साहिल वर्मन निवासी पेट्रोल पम्प के पास अमखेरा थाना गोहलपुर व राहुल चौधरी निवासी कछारगांव थाना स्लीनाबाद कटनी हाल अमखेरा थाना गोहलपुर ,दीपक साहू निवासी जागृत नगर अमखेरा थाना गोहलपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर इनोवा वाहन एवं पिकवाहन का उपयोग कर साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार करते हुये मझोली अंतर्गत ग्राम रानीताल मे मेसर्स सियाराम नाम से वेयर हाउस से मूंग चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों को थाना कटंगी के अपराध में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
थाना मझोली पुलिस द्वारा आरोपी संतोष यादव को पुलिस रिमाण्ड में लिया जाकर पूछताछ करने पर संतोष यादव ने बताया कि अपने साथी नितिन कोरी, दीपक साहू निवासी जागृति नगर गोहलपुर, राहुल चौधरी , देव राजक, निखिल रजक तीनों निवासी कुदवारी, मोनू कुशवाहा, सोनू कुशवाहा दोनों निवासी अमखेरा के साथ मिलकर मझोली अंतर्गत ग्राम रानीताल मे मेसर्स सियाराम वेयर हाउस हाउस से मूंग चुराकर पिकअप वाहन एवं ईनोवा कार में रखकर गुर्दा बाईपास जहॉ वह काम करता है वहीं छिपाकर रखना तथा थोडा-थोडा करके कुछ मूंग बेच देना तथा शेष वहीं रखी होना बताया।
आरोपी साथियों में से पूर्व से मोनू कुशवाहा , राहुल एवं दीपक थाना कटंगी के सिलेण्डर चोरी के प्रकरण में जेल में निरूद्ध, शेष आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी नितिन कोरी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर नितिन कोरी ने उपरोक्त आरोपियों के साथ घटना करना स्वीकार किया।
आरोपी संतोष यादव की निशादेही पर ग्राम गर्दा में छिपाकर रखी 45 क्वींटल कीमती लगभग 4 लाख रूपये की जप्त करते हुये आरोपी संतोष यादव एवं नितिन कोरी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय भूमिका- चुराई हुई मूंग जप्त करने में एसडीओपी सिंहोरा श्री आदित्य सिंघारिया (भा. पु. से.) थाना मझोली के उप निरीक्षक अमित मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामजी पांडे. अमित शुक्ला, दर्शेंद्र दीक्षित, हेमंत शर्मा, रोहित जैन, की सराहनीय भूमिका रही।
विधिक रिपोर्टर-दीपक कुमार साहू