सिवनी/मध्यप्रदेश
♦️थाना धूमा पुलिस को मिली बडी सफलता ।
♦️थाना धूमा पुलिस ने 05 वर्षीय बच्ची के अपहरण के आरोपियों को 06 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।
♦️अपह्त बच्ची को आरोपियों के कब्जे से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा।
♦️घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त।
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील मेहता द्वारा जिले मे घटित होने वाले सभी गंभीर अपराधो पर पूर्ण रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लखनादौन श्री अपूर्व भलावी के नेतृत्व में थाना धूमा पुलिस ने महज 06 घन्टो के भीतर 05 वर्षीय अपत बालिका को आरोपियो के कब्जे से सकुशल छुडाने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण –
प्रार्थीया निवासी टंकी मोहल्ला थाना धूमा द्वारा थाना उपस्थित आकर रिर्पोट लेख कराई कि उसकी पाँच वर्षीय नातिन घर के आंगन में खेल रही थी जहाँ से उसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर अपने साथ ले जा लिया गया है। प्रार्थीया की रिर्पोट पर थाना धूमा में अपराध क्र. 316/2025 धारा 137(2) बीएनएस का कायम किया गया। मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिवनी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लखनादौन के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुँचकर अपहता की पता तलाश शुरु की गई। हाईवे पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे को खंगाला गया। दो अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर नागपुर एवं जबलपुर रवाना किया गया। दोनो टीमें रात भर अपता एवं आरोपी की तलाश करते रहे। साइबर टीम लगातार पुलिस टीम के सम्पर्क में रहकर तकनीकी सहयोग करती रही। मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम मढदेवरी का रुपेश यादव अपता को अपने साथ जबलपुर लेकर गया है। मुखबिर सूचना पर कार्य करते हुये पुलिस टीम द्वारा जबलपुर पुलिस से समनवय स्थापित कर स्थानीय पुलिस एवं तकनीकी साक्ष्यो की सहायता से आरोपी रुपेश यादव को पकड लिया गया। आरोपी रुपेश यादव के साथ उसका भांजा यशवंत यादव भी था। आरोपियों के कब्जे से 05 वर्षीय अपता को सकुशल दस्तयाव कर परिजन को सौपा गया।
नाम आरोपी –
01. रुपेश पिता वीरन यादव उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मढदेवरी थाना धूमा जिला सिवनी
02. यशवंत पिता पंचम यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बाबली थाना धूमा जिला सिवनी
जप्त मशरूका –
01. मोबाइल एंड्रायड 01 नग
02. 01 नग मोटरसाईकिल
महत्वपूर्ण भूमिका – एसडीओपी लखनादौन अपूर्व भलावी, निरी. डोमनसिंह मरावी, निरी. के.पी. धुर्वे, सउनि आर. पी. सिंह, सउनि सौरभ शर्मा, सउनि देवेन्द्र जायसवाल, थाना कोतवाली जबलपुर, क्राईम ब्रांच जबलपुर , आर. 489 अरुण पटेल, आर. 715 धनेश्वर यादव, आर. चालक 500 रवि यादव का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्ट:- जिला ब्यूरो जितेंद्र बघेल