छिंदवाड़ा में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। शहर के प्रमुख चौराहों और मुख्य मार्गों पर वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान काली फिल्म लगी करीब 40 गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए कुल ₹20,000 का चालान काटा गया।
🚗 पुलिस ने मौके पर ही वाहनों से काली फिल्म हटवाई और वाहन चालकों को नियमों की जानकारी देकर भविष्य में पालन करने की हिदायत दी। अधिकारियों ने साफ कहा कि आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। *ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला PRESS _अमित मिश्रा
*

