जबलपुर मध्य प्रदेश
जुलूस के प्रारंभ होने से लेकर समापन तक सफाई की रहेगी उत्तम व्यवस्था
स्वच्छता टीम के साथ-साथ लोककर्म, फायर, विद्युत, जल और अन्य विभागों की टीम रहेगी तैनात
जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई असुविधा
निगमायुक्त ने नागरिकों से किया संवाद लिये सुझाव
निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक निगम अधिकारियों के साथ किया जुलूस मार्गो का निरीक्षण, सम्पूर्ण व्यवस्थाओं पर निगमायुक्त ने अधिकारियों को पैनी नजर रखने दिये निर्देश
जबलपुर। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के द्वारा आज प्रातः 07ः00 बजे से शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण अधिकारियों के साथ किया गया। इसके साथ-साथ उन्होंने दशहरा चल समारोह एवं अन्य जुलूस मार्गो का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएॅं देखी। निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने सिविल लाइन, इन्द्रा मार्केट, घंटाघर, तैयबअली, नौदराब्रिज, तीनपत्ती चौक और आस-पास के क्षेत्रों के निरीक्षण के अलावा गढ़ा, गुलौआ क्षेत्रों का भी अधिकारियों के साथ दौरा किया और जुलूस मार्गो पर उत्तम साफ-सफाई रखने पर्याप्त विद्युत व्यवस्था करने के अलावा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएॅं सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे लगे कचरे के ढेर-ढेरियों को तत्काल उठवाने के निर्देश अधिकारियां को दिये और कहा कि सफाई कार्यो में कोताही न बरतें।
निरीक्षण के अवसर पर निगमायुक्त ने बताया कि उनके द्वारा जुलूस के साथ-साथ सफाई करने के लिए स्वच्छता टीम को लगाया गया है, इसके साथ-साथ लोककर्म, फायर, विद्युत, जल और अन्य विभागों के अधिकारियों की भी डयूटी लगाई गयी है, तथा दशहरा चल समारोह की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं पर अधिकारियों को पैनी नजर रखने के भी निर्देश प्रदान किये गए हैं।
इस मौके पर निगमायुक्त ने आम नागरिकों से भी चर्चा की और उनसे सुझाव भी लिये। इस अवसर पर निगमायुक्त के साथ अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री अंकिता बर्मन, संभागीय अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार रावत, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, धर्मेन्द्र राज, पोला राव, अर्जुन यादव, संभागीय यंत्री वीरेन्द्र पाण्डेय, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक संतोष माहोर, संदीप पटैल, अभिषेक विश्वारी आदि उपस्थित रहे।
चेतन तिवारी शानू
जिला ब्यूरो जबलपुर
पुलिसवाला न्यूज़