15 वर्ष पुराने प्रकरण के फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

0

मैहर मध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमदरा निरीक्षक रेनू मिश्रा व उनकी टीम द्वारा 15 वर्ष पुराने प्रकरण के स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया जाकर भेजा गया जेल ।

विवरणः- थाना अमदरा के अप.क्र. 35/2010 धारा 294,323,324 ता.हि. का आरोपी रामाधार कोल पिता फूलचन्द कोल नि. तिघरा खुर्द थाना अमदरा जिला मैहर (म.प्र.) जो कि 15 वर्ष पुराने प्रकरण का आरोपी था जिसका माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था ।
उक्त वारंटी कई वर्षों से पुलिस से छिपकर बाहर रह रहा था हाल ही में आरोपी के बीच बीच में अपने गांव में आने जाने की जानकारी लगने पर पुलिस के द्वारा मुखबिरों के माध्यम से लगातार निगरानी बनाए रखते हुए आरोपी की पता तलाश की जा रही थी। आरोपी के गांव में होने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमदरा निरीक्षक रेनू मिश्रा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए स्थाई वारंटी को आज दिनांक 03/09/25 को उसके गृह ग्राम तिघरा खुर्द से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी करने से वारंटी को उप जेल मैहर में निरुद्ध किया गया है ।

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी अमदरा निरीक्षक रेनू मिश्रा, प्र.आर. 736 राघवेन्द्र सिंह, आर. 800 सचिन बागरी, आर.656 सुखीलाल अहिरवार, आर. 1089 सुरेश कोल की प्रमुख भूमिका रही ।

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here