Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">63 लीटर अवैध शराब के साथ घटना में प्रयुक्त ऑटो जप्त, आरोपी गिरफ्तार</span>
Policewala

63 लीटर अवैध शराब के साथ घटना में प्रयुक्त ऑटो जप्त, आरोपी गिरफ्तार

मैहर मध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अमरपाटन निरीक्षक विजय सिंह परस्ते के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही

विवरण _ दिनांक. 03.09.25 को थाना अमरपाटन पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हरे पीले रंग की आटो मे अवैध शराब परिवहन कर सुआ मोड तरफ लेकर जा रहा है । अमरपाटन पुलिस के द्वारा सुआ मोड पहुचकर घेराबंदी कर ऑटो चालक अंकित खटिक उम्र 30 साल निवासी बजरहा टोला जिला सतना को अभिरक्षा में लेकर आटो की तलासी ली गयी । ऑटो में कुल 07 पेटी अवैध शराब पायी गयी। आरोपी से उक्त शराब बिक्री करने के संबंध मे कागजात मांगे जाने पर कागजात नही होना बताया । उक्त 07 पेटी शराब में – 02 पेटी सफेद प्लेन शराब, 04 पेटी देशी मसाला शराब एवं 01 पेटी गोवा व्हीस्की कुल 63 लीटर अवैध शराब कीमती 35,000 रूपये की एवं घटना में प्रयुक्त आटो क्रमांक MP19ZL6055 कीमती 3,00,000 रूपये का जप्त किया जाकर आरोपी अंकित खटिक पिता छेदी लाल खटिक उम्र 30 साल निवासी बजरहा टोला थाना सिटी कोतवाली जिला सतना के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी- अंकित खटिक पिता छेदी लाल खटिक उम्र 30 साल निवासी बजरहा टोला थाना सिटी कोतवाली जिला सतना

जप्ती- 01) 02 पेटी सफेद प्लेन शराब, 04 पेटी देशी मसाला शराब एवं 01 पेटी गोवा व्हीस्की कुल 07 पेटी 63 लीटर अवैध शराब कीमती 35,000 रूपये

02) घटना में प्रयुक्त आटो क्रमांक MP19ZL6055 कीमती 3,00,000 रूपये

सराहनीय भूमिका- श्री विजय सिंह परस्ते थाना प्रभारी अमरपाटन , प्रआर 103 रवि सिंह, आर 983 सुरजीत सिंह, आर 312 संतोष राय, आर 219 उत्कर्ष वर्मा

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

15 वर्ष पुराने प्रकरण के फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन...