Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">कल असम प्रदेश के डिब्रूगढ में वोट अधिकार रैली, वोट चोर गदृदी छोड को लेकर हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए</span>
Policewala

कल असम प्रदेश के डिब्रूगढ में वोट अधिकार रैली, वोट चोर गदृदी छोड को लेकर हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए

छत्तीसगढ़/असम
कल असम प्रदेश के डिब्रूगढ में वोट अधिकार रैली, वोट चोर गदृदी छोड को लेकर हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए

असम प्रदेश के प्रत्येक जिलों में हर दिन आयोजित हो रहे हैं बीएलए ट्रेनिंग और ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़’’ की रैली व सभाएँ

वोट चोरी, धांधली और चुनावी हेरफेर लोकतंत्र के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात है जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर की है

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद अमरींदर सिंह राजा बराड़ , झारखंड प्रदेश की कृषि मंत्री शिल्पी तिर्की, असम पीसीसी अध्यक्ष गौरव गोगोई , नेता प्रतिपक्ष देवव्रत सैकिया, सांसद प्रदीप गोरबेडे , सांसद रकीबुल हुसैन, पवन सिंह घटवार पूर्व केन्द्रिय मंत्री एवं सह प्रभारी विकास उपाध्याय ने मंच को संबोधित किया

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ पूर्व विधायक एवं असम सह प्रभारी विकास उपाध्याय ने कहा कि कल असम प्रदेश के डिब्रूगढ में वोट अधिकार रैली, वोट चोर गदृदी छोड को लेकर हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए जिसमें पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद अमरींदरसिंह राजा बराड़ , झारखंड प्रदेश की कृषि मंत्री शिल्पी तिर्की, असम पीसीसी अध्यक्ष गौरव गोगोई , नेता प्रतिपक्ष देवव्रत सैकिया, सांसद प्रदीप गोरबेडे , सांसद रकीबुल हुसैन, पवन सिंह घटवार पूर्व केन्द्रिय मंत्री एवं सह प्रभारी विकास उपाध्याय ने मंच को संबोधित किया ।
असम के अंदर हर जिले में बीएलए ट्रेनिंग के साथ ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़’’ की रैली व सभा की जा रही है, जिसमें असम सह प्रभारी विकास उपाध्याय और असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गौरव गोगोई अलग-अलग जिलों में जाकर ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़’’ की रैली व सभाओं में सम्मिलित हो रहे हैं और साथ ही बीएलए कार्यकर्ताओं में जोश भी भर रहे हैं। असम के प्रत्येक जिले में हर दिन बीएलए ट्रेनिंग और ‘‘वोट चोर, गद्दी छोड़’’ का आयोजन किया जा रहा है। उपाध्याय ने कहा कि राहुल गांधी जी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि वोट चोरी करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर करता है उसको लेकर एक अलग जागरूकता अभियान कांग्रेस पार्टी के द्वारा असम प्रदेश में चलाया जा रहा है।

असम सह प्रभारी विकास उपाध्याय असम दौरे पर हैं और वहाँ के प्रत्येक जिलों में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होकर राहुल गांधी जी द्वारा संपूर्ण भारत देशवासियों के हित में उठाये जा रहे महत्वपूर्ण मुद्दे ‘‘वोट चोरी’’ को लेकर असम के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जागरूक कर रहे हैं। विकास उपाध्याय ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, लेकिन आज यही लोकतंत्र भाजपा के हाथों बंधक बना हुआ है। वोट की तिजोरी भाजपा ने लूटी है और चुनाव आयोग चुपचाप ताला पकड़े खड़ा है। यह केवल धांधली नहीं, बल्कि लोकतंत्र की खुलेआम हत्या है। हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी ने कर्नाटक के सेंट्रल बेंगलुरु सहित कई सीटों पर हुए वोट चोरी के पैटर्न का खुलासा किया था जिसकी सच्चाई अब पूरे देशवासियों के सामने आ चुकी है। कांग्रेस पार्टी साफ शब्दों में कहना चाहती है कि वोट चोरी, धांधली और चुनावी हेरफेर लोकतंत्र के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात है जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर की है। असम प्रदेश में आयोजित हो रहे बीएलए ट्रेनिंग और वोट चोर, गद्दी छोड़ कार्यक्रम में प्रदेश के काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजन शामिल हुए।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सोते हुए मौत ने दी दस्तक: अजयगढ़ में 15 साल की किशोरी को सांप ने डसा, तोड़ा दम।

  सोते हुए मौत ने दी दस्तक: अजयगढ़ में 15 साल की...

छिंदवाड़ा पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन, एक ही रात में 157 वारंटी की गिरफ्तारी

छिंदवाड़ा पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन, एक ही रात में 157 वारंटी की...

महासमुंद पुलिस के द्वारा थाना बसना क्षेत्र में लुट पाट करने वाले का खुलासा।

महासमुंद महासमुंद पुलिस के द्वारा थाना बसना क्षेत्र में लुट पाट करने...