अमेरिका में भी विराजे श्री गणेश
इंदौर मध्य प्रदेश आज से करीब डेढ़ सौ वर्ष पूर्व लोकमान्य तिलक ने हिंदुत्व की ताकत को संगृहीत करने और किसी त्यौहार को धन से वर्ग विशेष में न बांटने के लिए सार्वजनिक रूप से गणेश उत्सव मनाने की परम्परा की शुरुआत की थी ।
तब से भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी गणेश उत्सव संगठन और संस्कार का मिला जुला उत्सव सबसे महा उत्सव के रूप में प्रतिष्ठित हो गया । श्री गणेश ईश्वर के सबसे भोले रूप में माने जाते है जिन्हें महज मोदक से ही प्रसन्न किया जा सकता है । रिद्धि सिद्धि और बुद्धि के दाता श्री गणेश देश प्रांत की सीमाओं से बाहर पूरे विश्व में भक्ति की शक्ति का आधार है। न्यू जर्सी अमेरिका में भी पसाइक सिटी में खूब सुंदर पांडाल सजा कर विशाल श्री गणेश ( पसाइक के राजा ) प्रतिष्ठित किए गए हैं। जहां दस दिन तक प्रतिदिन सुबह शाम जोर शोर से भक्तों द्वारा आरती की जाएगी । आज शाम की आरती में करीब दो सौ भक्तों ने भजन आरती के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया। इस सुंदर व्यवस्था को किशोर राणा मनोज राणा विजय चौकसी योगेश शाह स्मिता शाह पंकज राणा प्रकाश राणा आदि ने अथक मेहनत से यह रूप दिया है । नीना जैन द्वारा आज सुंदर भजन आरती के साथ गणेश वंदना की गई । श्री गणेश हम सब और सम्पूर्ण विश्व पर विशेष कृपा बनाए रखें यही प्रार्थना करते हैं । रिपोर्ट अनिल भंडारी इंदौर
Leave a comment