एसपी मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में नशे के सौदागरों पर शिकंजा —— औचक चेकिंग में कनेरा पुलिस ने कार से बरामद की 325 लीटर अवैध शराब”
✅ 02 तस्करों से कार सहित पकड़ी 28 पेटी अवैध शराब ,कुल मशरूका ₹4,96,920/- का जब्त
टीकमगढ़, 28 अगस्त 2025।
जिले में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में “नशे के विरुद्ध “ जिला स्तरीय अभियान संचालित किया जा रहा है जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा दैनिक रूप से सभी थाना/चौकी प्रभारियों को संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी एवं अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु पर औचक चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी कनेरा उप निरीक्षक आकाश गुप्ता द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 27 अगस्त 2025 को अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट चौकी कनेरा पर औचक चेकिंग लगाई गई इस द्वारान गुजर रही मारुति अल्टो कार (क्रमांक MP 36 C 5473) को रोका एवं तलाशी ली गई जिसमें से 25 पेटी बीयर एवं 3 पेटी अंग्रेजी शराब (कुल मात्रा 325.56 लीटर) बरामद की गई। जब्त अवैध शराब एवं वाहन की कुल कीमत ₹4,96,920/- आँकी गई है।
👉 कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो तस्करों—
1. इरशाद पिता यूनिस शाह (उम्र 37 वर्ष, निवासी वार्ड 2 जतारा)
2. मुमताज पिता नौसे अली (उम्र 42 वर्ष, निवासी वार्ड 10 जतारा) को गिरफ्तार कर थाना बम्हौरीकलाँ में अपराध क्रमांक 211/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
👮♂️ सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बम्हौरीकलाँ उनि नीतू खटीक, चौकी प्रभारी कनेरा उनि आकाश रूसिया, प्रआर रामरतन पटसारिया, प्रआर शैलेन्द्र सिंह, आर मनोज यादव, आर अभिनेष यादव, आर अजीत सिंह, आर बलराम प्रजापति एवं आर अशोक कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment