मुस्कान अभियान के चलते कोतवाली पुलिस को मिली सफलता ,अपहृता को किया दस्तयाबB
टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मण्डलोई के निर्देशन में जिले में मुस्कान अभियान संचालित किया जा रहा है।
इस अभियान का उद्देश्य लापता एवं अपहृत नाबालिक बालक/बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी करना है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह एवं एसडीओपी राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 565/25 में अपहृता नावालिग़ बालिका (परिवर्तित नाम “मीना”) की दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने मेहनत से कार्य करते हुए मुखबिर तंत्र की सहायता से अपहृता को कारी तिगेला टीकमगढ़ से सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया।
🔹 पुलिस टीम का योगदान
इस सफलता में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उपेंद्र छारी प्र.आर.- गजाधर, रतिराम आर.- अभिषेक , ब्रजेन्द्र, महिला आरक्षक सुधा की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment