थाना कुंडीपुरा प्रभारी महेंद्र भगत जी द्वारा क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु रात्रि पेट्रोलिंग दौरान विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब सेवन करने वाले एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विशेष कार्रवाई की गई।
पेट्रोलिंग टीम द्वारा बस स्टैंड, बाजार क्षेत्र, पार्क, चौक-चौराहों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग की गई, जिसमें:
खुले में शराब का सेवन करते __ व्यक्तियों को गिरफ्तार/हिरासत में लिया गया

इनके विरुद्ध MP Excise Act की धारा 36-(b)के तहत प्रकरण दर्ज किया गया
मौके से __ बोतलें/पाव शराब बरामद
असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चेकिंग व सत्यापन अभियान चलाया गया,, अमित मिश्रा ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला






