विष्णु वराह जी महाप्रभु के नगर मझौली में ” यज्ञ” आयोजन करने के लिए,, प्रेस कॉन्प्रेश आयोजित की गई

0

विष्णु वराह जी महाप्रभु के नगर मझौली में ” यज्ञ” आयोजन करने के लिए,, प्रेस कॉन्प्रेश आयोजित की गई

मझोली /जबलपुर
पुलिस वाला न्यूज़

दिनांक 28 अक्टूबर को श्री विष्णु वराह जी महाप्रभु के नगर मझौली में,, यज्ञ,,, आयोजन करने के लिए,, प्रेस कॉन्प्रेश आयोजित की गई जिसमें नगर मझौली में,, पुरानी परंपरा अनुसार माघ मास जनवरी महीने में श्री श्रीम मां अम्बा शत चंडी यज्ञ,, होना तय हुआ है,, चुकी पुराने समय, मझौली में, मेला भरता था जो 15 दिवस का होता था,, किंतु कारण बस 15 साल पहले यज्ञ और विष्णु वराह जी का मेला बंद हो गया है,, उसे पुनः शुरू करने की रूपरेखा तय की गई है,, यज्ञ के,,यज्ञाचार्य एवं भागवत कथा व्यास पूज्य श्री स्वामी दत्त जी महाराज कोनी वाले महाराज जी होगे,, उप यज्ञाचार्य प, राजीवलोचन, यज्ञ शाला व्यवस्था में प, वेद तिवारी, प्रकाश जी होगे, सानिध्य श्री स्वस्ति मद, दादा जी महाराज, किशनगढ़ धाम,,यज्ञ संरक्षक, पूज्य बनवारी दास जी महाराज , प्रेस कॉन्प्रेश में, कार्यक्रम की जानकारी श्रवण कुमार मुन्नू सोनी, ने दी,, उपस्थित जन, श्री राजेंद्र चौरसिया, पूर्व न प, अध्यक्ष, प्रताप भानु साहू,, आशीष दुबे अनुराग दुबे मोदी अमित साहू अनुज सेन विनीत साहू,, रीगन जाति भगवान दास साहू सुनील साहू,, महिला मंडल की सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे, यज्ञ, आयोजक , श्री गोविद सरकार सेवा समिति, मझोली होगी,,
विधि रिपोर्टर दीपक कुमार साहू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here