Policewala
Home क्षेत्रीय खबर रायपुर : आबकारी टीम रायपुर द्वारा वाहन सहित 47 बल्क लीटर अवैध मदिरा  जब्त
क्षेत्रीय खबर

रायपुर : आबकारी टीम रायपुर द्वारा वाहन सहित 47 बल्क लीटर अवैध मदिरा  जब्त



आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक (CSMCL)  आर संगीता , कलेक्टर रायपुर  गौरव सिंह के निर्देश एवं प्रभारी उपायुक्त आबकारी  राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा दिनांक 27,28 अगस्त को  निम्नलिखित प्रकरण कायम किए गए:-
1)डामर प्लांट के पास लखौली  में आरोपी किरण साहू S/O गोकुल साहू उम्र 45 वर्ष , साकिन ग्राम जीवतरा, थाना कोतवाली, जिला महासमुंद के आधिपत्य के 01 नीले रंग के राजश्री थैले ,01 काले रंग के थैले और 01 भूरे रंग के थैले में भरकर रखे क्रमशः 100नग पाव,70नग पाव,30नग पाव कुल 200 नग पाव देशी मदिरा मसाला (शोले ) तथा एक होंडा एविएटर वाहन क्रमांक CG04 CJ9331
2)शिकारीडेरा पारधीपारा ग्राम भूमिया निवासी गुंजा पारधी से 27 पाव देशी मदिरा मसाला
3)मदन देवांगन S/O रामेश्वर ग्राम केशला थाना खरोरा से 23 पाव देशी मदिरा मसाला
4)कुंती बाई चतुर्वेदी S/O भेटूराम चंद्रखुरी थाना मंदिर हसौद से 11 पाव देशी मदिरा मसाला बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध छ. ग . आबकारी Act 1915की धारा 34(2),59(क) एवम 34(1) (ख) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है | उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी डीडी पटेल,आबकारी उपनिरीक्षक प्रीति कुशवाहा,मेधा मिश्रा तथा सिल्विया सुमन की महत्वपूर्ण भूमिका रही |
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव,
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles