- Share
- सोते हुए मौत ने दी दस्तक: अजयगढ़ में 15 साल की किशोरी को सांप ने डसा, तोड़ा दम।&url=https://policewala.org.in/?p=46109" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- सोते हुए मौत ने दी दस्तक: अजयगढ़ में 15 साल की किशोरी को सांप ने डसा, तोड़ा दम। https://policewala.org.in/?p=46109" target="_blank" rel="nofollow">
सोते हुए मौत ने दी दस्तक: अजयगढ़ में 15 साल की किशोरी को सांप ने डसा, तोड़ा दम।
पन्ना के प्यारी गांव में उस वक्त मातम छा गया, जब 15 साल की एक किशोरी की सांप के डसने से दर्दनाक मौत हो गई. ये घटना उस वक्त हुई जब भारती त्रिवेदी (15), पिता मनोज, रात में सो रही थी. सोते समय ही उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया, जिसकी भनक तक उसे नहीं लगी। जब परिवार को इस घटना का पता चला तो आनन-फानन में उसे अजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन, तब तक हालत काफी बिगड़ चुकी थी. चिकित्सकों ने शुरुआती उपचार के बाद उसे फौरन जिला अस्पताल पन्ना के लिए रेफर कर दिया. पन्ना में आज दिन सोमवार दिनांक 1 सिंतबर को इलाज के दौरान ही भारती ने दम तोड़ दिया.
इस हृदय विदारक घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरा गांव इस दुखद घटना से स्तब्ध है. पुलिस ने दोपहर करीब ढाई बजे शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
अजयगढ़ से अमन कुमार की रिपोर्ट
Leave a comment