इंदौर मध्य प्रदेश
उक्त संवाद संस्कृति मंत्रालय, सदस्य – डॉ भरत शर्मा ने श्री भारतीय संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित और नगर निगम इंदौर, मानव सेवा ट्रस्ट और हार्टफ़ुलनेस संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “प्रकृति का उत्सव, प्रकृति के संग“ के अंतर्गत लगभग दस हज़ार वृक्षारोपण के वृहद आयोजन में वृक्षारोपण के पश्चात् लगभग १५०० प्रतिभागियों के समक्ष रखे । आपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वृक्षारोपण के आह्वान और मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के संकल्प “एक पेड़ माँ के नाम “ की सराहना करते हुए आयोजको को विश्वकल्याण और प्रकृति संरक्षण के इस अभियान पर बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकल्प को सार्थक तभी माना जाएगा जब यह पौधे जिम्मेदारी तय कर के संरक्षित भी किए जाएँगे। हमारी संस्कृति में हमेशा वृक्षों, नदियों और प्राकृतिक संरचाओं को ईश्वरीय आशीष मान उनकी पूजा की जाती रही है। प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर अपने हित को त्याग अब हमे अब अपने स्वार्थ से परे इनका संरक्षण और संवर्धन के लिए सतत प्रयास करना होगा। कार्बन उत्सर्जन, वृक्षों की कटाई, शहरों और उद्योग का विस्तारीकरण, प्रदूषण के होने वाले दुष्प्रभाव हम अब महसूस करने लगे है ।
वृक्षारोपण के ऐसे प्रकल्प हमे हमारी सनातन संस्कृति से जोड़ता है और आने वाली पीढ़ी के लिए स्वस्थ भविष्य का मार्ग तय करता है ।
डॉ भरत शर्मा का स्वागत श्री भारतीय संस्कृति शिक्षा संस्थान ट्रस्ट के सचिव पंकज सुरेश मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कचौलिया, कोषाध्यक्ष धीरेन पटेल, सहसचिव रमाकांत अग्रवाल ने किया । विद्यालय की प्राचार्या रचना जैन ने आभार व्यक्त किया। विश्वनाथ धाम के विशाल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से समाजसेवी विष्णु बिंदल, वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा, संतोष सितोले, रिटायर्ड सीएसपी हरीश मोटवानी, बलदेव ठाकुर, उच्च न्यायालय अधिवक्ता वंशिका शर्मा, सुभाष गोयल, उद्योगपति गौरव पटेल, गीता शर्मा व बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्रायें, पालक, संस्था के पदाधिकारी और समाज के गणमान्य प्रबुद्जन उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment