इंदौर मध्य प्रदेश
सिद्ध शक्तिपीठ आसन्न श्री दत्तात्रय भगवान श्री दत्त माऊली सद्गुरु अण्णा महाराज संस्थान द्वारा श्री मूर्तियों का स्थापना दिवस और गुरुपूर्णिमा उत्सव का आयोजन उनके संस्थान में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संस्कृति मंत्रालय सदस्य- डॉ भरत शर्मा ने उक्त विचार व्यक्त किए । आपने कहा केके गुरु का स्थान भारतीय संस्कृति में ईश्वर से भी उच्च स्थान पर माना गया है और गुरु ही अध्यात्म, संस्कृति, समर्पण और भक्ति मार्ग के सार्थक पथप्रदर्शक है । गुरु ही आपके जीवन में शिक्षा, ज्ञान और विद्वत्ता का प्रकाश प्रज्वलित कर मानव जीवन को रोशन करते है । गुरुशिष्य परंपरा हमारी सनातनी संस्कृति का घोतक है ।
डॉ भरत शर्मा का स्वागत शाल श्रीफल और माल्यार्पण से सरगुरु अण्णा महाराज और प्रफुल्ल चव्हाण ने किया । उक्त अवसर पर उच्च न्यायालय अधिवक्ता वंशिका शर्मा, श्रीमती मधु शर्मा, वीरेंद्र पौराणिक, परेश छापरवाल, श्री जपे और काफ़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।
सद्गुरु अण्णा महाराज ने बताया की गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में श्रीमूर्तियों का पूजन, श्रृंगार, आरती, पालकी यात्रा, पादुका दर्शन, गुरुदीक्षा और आशीर्वचन समारोह किया जाएगा। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment