पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा थाना गोरखपुर प्रांगण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 2 समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा की उपस्थिति मे वृक्षारोपण कार्यक्रम, निः शुल्क स्वास्थ शिविर एवं रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एम.डी.नागोतिया, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमती प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती सोनू कुर्मी, नगर पुलिस रांझी सतीष कुमार साहू, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर सुनील नेमा, नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट उदयभान बागरी, नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा आशीष जैन, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी अंजुल अयंक मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मालवीय चौक संतोष कुमार शुक्ला, रक्षित निरीक्षक जयप्रकाश आर्य, थाना प्रभारी गोरखपुर नितिन कमल तथा शहर/देहात के समस्त थाना प्रभारी, कंट्रोल रूम प्रभारी सतीष झारिया एवं थाना गोरखपुर, संजीवनी नगर, ग्वारीघाट के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रहे।
🌱 हरियाली महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा पौधारोपण के साथ किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने मिलकर थाना प्रांगण में फलदार एवं छायादारं पौधे रोपित किए। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण के प्रति पुलिस विभाग की जागरूकता को दर्शाता है।
🩸 रक्तदान शिविर
सेठ गोविंददास शासकीय अस्पताल की चिकित्सा टीम द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्वयं पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध आनंद कलादगी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा आशीष जैन द्वारा रक्त दान किया इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
थाना अजाक में पदस्थ आरक्षक सुरेश धुर्वे ने 11 वीं बार रक्तदान किया, पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा आरक्षक सुरेश धुर्वे को प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं श्रीफल देकर तथा स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले सभी पुलिस कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर का उद्देश्य आपातकालीन रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कर जनसेवा को बढ़ावा देना रहा।
🩺 स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
चिकित्सा टीम द्वारा पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों के लिए नेत्र परीक्षण, दंत चिकित्सा, एवं त्वचा रोग परामर्श जैसे निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए गए।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना प्रभारी गोरखपुर नितिन कमल एवं थाना गोरखपुर स्टाफ तथा समाज सेवी रॉकी सेन, चंचल सेन एवं स्थानीय जनों का सहयोग रहा।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) कहा कि यह आयोजन जबलपुर पुलिस की सामाजिक उत्तरदायित्व, जनसेवा एवं पर्यावरणीय चेतना की प्रतिबद्धता को सशक्त रूप में प्रस्तुत करता है। जबलपुर पुलिस द्वारा ऐसे आयोजन भविष्य में भी निरंतर जारी रखे जाएंगे।
चेतन तिवारी (शानू)
जिला ब्यूरो जबलपुर
Leave a comment