वाराणसी
श्री मोदनवाल हलवाई सेवा संघ शाखा सिंधोरा द्वारा सेरेमनी और तेरहवीं कार्यक्रम बंद करके, हलवाई समाज द्वारा स्वजातीय गरीब लोगों के विवाह में मदद के उद्देश्य से सिंधोरा स्थित रामजी मैरिज लाॅन में 29 दिसंबर दिन रविवार को वैवाहिक परिचय सम्मेलन श्री काशी मोदनवाल हलवाई सेवा संघ शाखा सिंधोरा द्वारा आयोजित किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर घनश्याम दास मोदनवाल होंगे। आयोजन में स्वजातिय युवक/युवतियों का परिचय कराया जाएगा ।
सम्मेलन के तैयारियों के बाबत आयोजित बैठक में अध्यक्ष कृष्ण कुमार मोदनवाल के प्रस्ताव पर वर्तमान में चल रहे रिंग सेरेमनी और तेरहवीं कार्यक्रम बंद करने सहमति हुई। जिसका वृहद प्रस्ताव सम्मेलन में रखा जाएगा। बैठक में समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण जिसमे बबलू मोदनवाल, महेश मोदनवाल, चंद्रगुप्त आर्य, दीनदयाल मोदनवाल, सुरेंद्र मोदनवाल, किशन मोदनवाल, शिवकुमार गुप्ता समेत आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रभुपाल चौहान
Leave a comment