Policewala
Home Policewala कौशल विकास प्रशिक्षण से जल्द ही लाभान्वित होंगे तृतीय लिंग समुदाय
Policewala

कौशल विकास प्रशिक्षण से जल्द ही लाभान्वित होंगे तृतीय लिंग समुदाय

पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केंद्र के सहयोग से ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण संपन्न

रायपुर – पंजाब नेशनल बैंक ( पीएनबी) के सहयोग से तृतीय लिंग समुदाय के सदस्यों हेतु एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति के अंतर्गत संचालित साहस प्रोजेक्ट ट्रांसजेंडर हितग्राहियों को चयनित किया गया था. पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केंद्र के सहयोग से आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान तृतीय लिंग समुदाय के सदस्यों ने बिहान, लाइवलीहुड कॉलेज, जोरा (रायपुर) एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (इंदिरा गांधी कृषि विशवविद्यालय, रायपुर) के स्किल डेवलपमेंट सेंटर में सम्पन्न हुआ।

इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य तृतीय लिंग समुदाय को स्वावलंबन एवं उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करना तथा उन्हें व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के विविध अवसरों की जानकारी प्रदान करना था।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने मछली पालन, बागवानी, मधुमक्खी पालन, पेस्ट्री एवं केक निर्माण, साबुन एवं सर्फ निर्माण, मशरूम उत्पादन, वर्मी कम्पोस्टिंग, खाद्य प्रशसकरण, इत्यादि विषयों से संबंधित गतिविधियों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और प्रशिक्षकों से संवाद के माध्यम से ज्ञान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त, इन दोनों संस्थानों में संचालित जैविक खेती, किचन गार्डन, डेयरी प्रबंधन, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि उपकरण संचालन, और कृषि विपणन जैसे विषयों पर भी जानकारी साझा की गई।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र रायपुर के निदेशक श्री तुषार आत्माराम सरोते, प्रधान प्रशिक्षक रामभरत ओझा, तथा कृषि विज्ञान केंद्र, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक चंद्रमणि साहू एवं सहकारिता महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख प्रिया सिंह का विशेष सहयोग रहा।
इस भ्रमण में तृतीय लिंग समुदाय से रवीना बरिहा, नव्या साहू, सरगम, मालिनी, हेमंत निषाद, लकी, विकास गर्ग, सिमुल, संजना, महेश, भूमि, श्याम शादीजा, मोको कुटी, विजय, शिवांगी, प्रियंका, आरोही महानंद, स्पर्श और नीरव जैसे प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

तुलसी जयंती एवं मुंशी प्रेमचंद जयंती पर साहित्य संगोष्ठी संपन्न

चंदेरी-मध्यप्रदेश लेखक संघ चन्देरी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती...

शिवभक्ति में लीन होगा रायपुर , नगर वासियों से कावड़ यात्रा में शामिल होने की अपील:- राजेश मूणत

सनातन धर्म प्रेमियों की आस्था का केंद्र भगवान शिव , मूणत ही...

लूट , वल्वा , हत्या बलात्कार जैसे जघन्य अपराध में शामिल सुशील की संपति जब्त

सुशील उर्फ सुनील उर्फ सट्टा पुत्र भीमसेन निवासी संतोष नगर गली नं0.09...