चंदेरी। हरियाली तीज का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. यह व्रत विशेष रूप से विवाहित स्त्रियों द्वारा पति की लंबी उम्र और सौभाग्य की कामना से किया जाता है, इसी के चलते रविवार को हरियाली तीज का पर्व ऐतिहासिक नगरी चंदेरी में विश्वेश्वर महादेव मंदिर समिति सांडा कॉलोनी की महिलाओं के द्वारा अलग ही अंदाज में मनाया गया,हरे कलर की साड़ी पहन, हाथों में हरी हरी चूड़ियां पहन सज धज कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी महिलाएं कोशकमहल और इन्द्रा पार्क पहुंची, जहां सभी ने एकजुट होकर हरियाली तीज का त्योहार मनाया। इसके पश्चात सभी को स्वल्पाहार दिया गया।
सुहागिनों के लिए विशेष पर्व:
यह व्रत विशेष रूप से सुहागिन महिलाओं के लिए शुभ माना जाता है. इस दिन वे माता पार्वती की भांति अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं. हरे वस्त्र, हरी चूड़ियां, मेहंदी और झूले का विशेष महत्त्व होता है, जो हरियाली और नवजीवन का प्रतीक हैं.
पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
मोबाइल नंबर 9300445613
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment