Policewala
Home Policewala चालू लाइन से निकाल लिया आइसोलेटर के पार्ट्स
Policewala

चालू लाइन से निकाल लिया आइसोलेटर के पार्ट्स

खुद की जान तो जोखिम में डाला ही, हजारों विद्युत उपभोक्ता भी हो सकतें है प्रभावित

मंदसौर 27 जुलाई 25/ मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मंदसौर जिले में स्थित 132 केव्ही सबस्टेशन मल्हारगढ़ में विगत दिवस अज्ञात लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना चालू यार्ड से 132 केव्ही के महत्वपूर्ण आइसोलेटर ब्लेड चोरी कर लिए। यह उपकरण सबस्टेशन में किसी विषम परिस्थितियों में विद्युत आपूर्ति करने का एक विकल्प रहता है। इससे अब न केवल भविष्य में क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं के लिए विद्युत संकट की आशंका पैदा हो गई है, बल्कि ट्रांसमिशन कंपनी के सामने भी इनका तुरंत इंतजाम करने की एक कठिन चुनौती आ गई है।

विशेष उपकरण, विशेष निर्माण प्रक्रिया

एम पी ट्रांसको के कार्यपालन अभियंता श्री दिनेश शर्मा ने बताया कि चोरी हुआ यह ब्लेड कोई सामान्य पार्ट नहीं, बल्कि विशेष तकनीकी उपकरण का भाग है, जिसे निर्माता कंपनियां केवल मांग पर ही बनाती हैं। अलग-अलग डिजाइन होने के कारण इनका स्टॉक सामान्यतः उपलब्ध नहीं होता। ऐसे में इसकी पुनर्प्राप्ति में लगभग तीन महीने का समय लग सकता है। तब तक क्षेत्र में सिंदपन (मंदसौर)
रेलवे ट्रैक्शन तथा नीमच और मंदसौर के लिए आकस्मिक स्थिति में विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था न हो सकने से
व्यवधान की आशंका बनी रहेगी।

यह क्षेत्र होंगे प्रभावित

आइसोलेटर जैसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील उपकरण के पार्ट्स चोरी हो जाने से तहसील मल्हारगढ़ एवं ग्रामीण पहेड़ा, बुढा, अरनिया, पिपलिया मंडी, पिपलिया विशनियां, खेर खेड़ा, आंकली, कनघट्टी, चंदू, बरखेड़ा, नारायणगढ़, जीरन, बोरखेड़ी, कचनार क्षेत्र की विद्युत प्रभावित हो सकती हैं।

बिजली के तीव्र प्रवाह से जान का घातक जोखिम

इस चोरी की सबसे भयावह बात यह है कि 132 केवी सबस्टेशन में विद्युत प्रवाह 132,000 वोल्ट होता है—जो घरेलू बिजली (230 वोल्ट) की तुलना में लगभग 600 गुना अधिक है। ऐसे उपकरणों के संपर्क में आना अत्यंत घातक हो सकता है। केवल उपकरण को छूना ही नहीं, उसके आसपास के इंडक्शन क्षेत्र में आना भी जान के लिए खतरा बन सकता है।

शशिकांत ओझा
जनसंपर्क अधिकारी
मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी जबलपुर (कैंप मंदसौर)

रिपोर्टर जीतेन्द्र सिंह प्रितेश फरक्या

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रैगांव जिला सतना से किया गया गिरफ्तार ।

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन...

तुलसी जयंती एवं मुंशी प्रेमचंद जयंती पर साहित्य संगोष्ठी संपन्न

चंदेरी-मध्यप्रदेश लेखक संघ चन्देरी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती...