इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर पुलिस द्वारा आयोजित मैराथन में, युवाओं, बच्चों और महिलाओं ने भी उत्साह से भाग लेकर, दिया (say no to drugs) नशे से दूरी रखने का संदेश।
“नशे से दूरी है जरूरी” (Say No to Drugs) अभियान के तहत इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर इंदौर संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में, एक जागरूकता मैराथन दौड़ “Run for Awareness, Run for Life” का आयोजन आज दिनांक 27 जुलाई 2025 को प्रातः 06 बजे नेहरू स्टेडियम इंदौर से किया गया।
उक्त मैराथन को एडिशनल कमिश्नर (का./व्य.) इंदौर अमित सिंह, एडिशनल कमिश्नर (अप./मुख्या.) इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया।
इंदौर पुलिस द्वारा इस मैराथन के तहत 5 km(नेहरू स्टेडिया से होल्कर कॉलेज- नेहरू स्टेडियम) और 10 km (नेहरू स्टेडिया से राजीव गांधी प्रतिमा-नेहरू स्टेडियम) की दो दौड़ आयोजित की गई थी, जिसमे करीब 2362 से ज्यादा इंदौरियों ने बड़े उत्साह और उल्लास के साथ भाग लेकर, नशे के विरूद्ध जागरूकता के लिए दौड़ लगाई और सभी को ये संदेश दिया कि नशे से दूरी है जरूरी ।
इस मैराथन के पूर्व एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह व श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा अन्य अधिकारियों सहित सभी प्रतिभागियों को नशे से दूरी की शपथ भी दिलवाई गई।
इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नर (का./व्य.) इंदौर अमित सिंह, एडिशनल कमिश्नर (अप./मुख्या.) इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव, डीसीपी ज़ोन-03 हंसराज सिंह, डीसीपी क्राइम राजेश कुमार त्रिपाठी, डीसीपी मुख्यालय श्री प्रकाश परिहार, एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा, एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार शर्मा व एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया सहित एसीपी, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने भी इस दौड़ में भाग लेकर, सभी को नशामुक्ति व नशे के विरुद्ध जागरूक रहने का संदेश दिया गया।
दौड़ के पश्चात सभी प्रतिभागियों को एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया द्वारा सर्टिफिकेट भी वितरित किये गए। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment