ओर नदी के जल से किया भोले का अभिषेक
चंदेरी- श्रावण मास के पावन अवसर पर तीसरे सोमवार को अखण्ड भारत समिति के तत्वावधान में कावड़ यात्रा निकाली गई जो माँ विजासान के दरवार से पंचमुखी श्रीगणेश कुरवासा धाम मंदिर पहुंची। सभी कावडियों ने ओर नदी से लाये जल से माँ जागेश्वरी मंदिर के शिखर पर बने भोले नाथ का जलाभिषेक किया। यह शिव मंदिर इतिहास के पन्नो मे अति प्राचीन भोले बाबा का दरबार है ।कुरावसा से 20 किलोमीटर पैदल चलकर हजारों श्रद्धालू कावड़ लेकर मंदिर पहुंचे।कुछ कावडिय़ा 40 किलो तक का कावड़ लेकर आए।जैसे ही कावड़ यात्रा का नगर में प्रवेश हुआ सम्पूर्ण नगर भोले के जयकारों से गूंज उठा। जगह जगह यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। कावड़ यात्रा के साथ दो डीजे, ढोल के साथ भक्तजन भोले के भजनों पर भोले के जयकारों के साथ पूरे भक्तिमय माहौल में चल रहे थे। कावड़ियों की वेशभूषा भगवा रंग की होने के कारण पूरा माहौल भगवा मय के साथ तिरंगा के हवाओं में लहराने पर कावड़ यात्रा का माहौल भोले की भक्ति के साथ देश भक्तिमय हो गया। भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के उद्घोष भी गूंजने लगे अंत में पंडित चंद्र प्रकाश मिश्रा द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ अभिषेक कराया गया भोले की आरती के साथ भारत माता की आरती कराकर प्रसादी वितरण के साथ कावड़ यात्रा का समापन हुआ।
पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
संपर्क करें +9300445613
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी चंदेरी
Leave a comment