मैहर मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन एवं थाना प्रभारी अमदरा निरी. रेनू मिश्रा के नेतृत्व में थाना अमदरा पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी के विरूद्ध की गई कार्यवाही
घटना विवरण – दिनांक 28.07.25 को अमदरा क्षेत्रांतर्गत निवासरत फरियादी ने अपनी नाबालिग बहन के घर से बिना बताये चले जाने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज करायी थी जिस पर थाना अमदरा मे आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 198/25 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना नाबालिग लड़की को दिनांक 31.07.25 को घुनवारा बायपास से दस्तयाब कर पूछताछ की गई जो आरोपी शिवम बुनकर द्वारा गलत काम (दुष्कर्म) करना बताई मामले में अपहृता के कथनानुसार आरोपी शिवम बुनकर के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने से प्रकरण में धारा 64 BNS 3/4 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया जाकर आरोपी को दिनांक 01.08.25 को ग्राम रैगांव जिला सतना से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय मैहर में पेश किया गया है ।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी अमदरा निरीक्षक रेनू मिश्रा, उ.नि. एल.पी. बुनकर, स.उ.नि. सुशील अहिरवार, प्र.आर. 25 राजकुमार तिवारी, प्र.आर. 736 राघवेन्द्र सिंह, प्र.आर. 349 भुवन सिंह, आर.656 सुखीलाल अहिरवार, म.आर. 47 इन्दु सिंह, सैनिक 466 राजेन्द्र सिंह की प्रमुख भूमिका रही ।
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment