Policewala
Home Policewala तुलसी जयंती एवं मुंशी प्रेमचंद जयंती पर साहित्य संगोष्ठी संपन्न
Policewala

तुलसी जयंती एवं मुंशी प्रेमचंद जयंती पर साहित्य संगोष्ठी संपन्न

चंदेरी-मध्यप्रदेश लेखक संघ चन्देरी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती के पावन अवसर पर एक भावपूर्ण काव्य संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय सरस्वती विद्यामंदिर के हाँल में किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन से हुई। इसके पश्चात अध्यक्षीय आसन पर विराजमान डा. रामदास शर्मा एवं वरिष्ठ साहित्यकार डा. महेश तिवारी ने स्वस्तिवाचन द्वारा साहित्यिक वातावरण को अभिभूत किया।
संघ के मंत्री परमलाल परम ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत करते हुए कहा – “सरस्वती विद्या की अधिष्ठात्री हैं, उनकी वाणी हमारे अंत:करण की मधुरता का स्रोत बनती है।”काव्य पाठ का शुभारंभ आशीष श्रोतिय द्वारा शहीद उधम सिंह पर समर्पित कविता से हुआ, जिसने राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत किया।इसके बाद राष्ट्रीय युवा कवि सौरभ जैन ‘भयकर’ ने राजपूताना जौहर पर आधारित रचना प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया ।समापन वक्तव्य में डा. रामदास शर्मा ने तुलसीदास पर शोधपरक भाषण प्रस्तुत कर उनकी काव्य दृष्टि, रामकथा परंपरा और सामाजिक चिंतन को उजागर किया।कार्यक्रम का संयोजन व संचालन संध के कोषाध्यक्ष जयेन्द्रजैन द्वारा किया गया।

पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
मोबाइल नंबर +9300445613

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रैगांव जिला सतना से किया गया गिरफ्तार ।

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन...

शिवभक्ति में लीन होगा रायपुर , नगर वासियों से कावड़ यात्रा में शामिल होने की अपील:- राजेश मूणत

सनातन धर्म प्रेमियों की आस्था का केंद्र भगवान शिव , मूणत ही...