कौन सच्चा कौन झूठा
महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो नन और आदिवासी युवक के खिलाफ बयान दिलवाया गया
धर्म के आड़ में भाजपा गंदी राजनीति बंद करे
बृजमोहन अग्रवाल का बयान शर्मनाक
अमित शाह का आश्वासन रिहाई में मदद करेंगे, जमानत के विरूद्ध छत्तीसगढ़ सरकार नहीं जायेगी
भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर
छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह
छत्तीसगढ़ में अराजकता का माहौल – विकास उपाध्याय
रायपुर (छत्तीसगढ़) 01 अगस्त 2025। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा केरल से आये दो कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी में भाजपा सरकार की घोर निंदा की है। उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले तो यह स्पष्ट करे कि कौन किसके साथ है एक तरफ छत्तीसगढ़ बीजेपी और सरकार कह रही है कि धर्मांतरण और मानव तस्करी इन दोनों नन के द्वारा किया जा रहा था जिसे बजरंग दल की शिकायत पर पकड़ा गया, वहीं केरल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीधे-सीधे छत्तीसगढ़ सरकार के ऊपर आरोप लगा रहे हैं की दोनों नन को सरकार के द्वारा फसाया गया है, वहीं उस महिला के द्वारा बताया जा रहा है कि उसे जबरदस्ती बजरंग दल वालों ने बयान दिलवाया है जबकि वह अपने परिजनों की मर्जी एवं अपनी मर्जी से दोनों नन और उस आदिवासी युवक के साथ काम करने जा रही थी। वहीं बृजमोहन अग्रवाल जी का निराशाजनक बयान है कि बाहर की नन छत्तीसगढ़ में क्या कर रही थी तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या छत्तीसगढ़ के लोग छत्तीसगढ़ के बाहर कहीं नहीं जाते क्या स्वयं बृजमोहन अग्रवाल जी छत्तीसगढ़ से बाहर कहीं नहीं जाते हर व्यक्ति का 10 काम होता है और वह उस कार्य से संबंधित अपने क्षेत्र से बाहर जाता है।
उपाध्याय ने बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के वातावरण को दूषित कर अराजाकता फैला रही है, जिस प्रकार छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दो नन (सिस्टरों) का उनके ऊपर फर्जी प्रकरण बनाकर उन्हें जेल भेजने का काम किया है, छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को ऐसे काम करने पर शर्म आनी चाहिए। एक तरफ केरल के बीजेपी नेता कह रहे हैं कि ये पूरा प्रकरण गलत है, बीजेपी कह रही है कि दो सिस्टरों ने छत्तीसगढ़ के लोगों को जबरदस्ती अगुवा करके छत्तीसगढ़ के बाहर ले जाने का काम किया है। उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए ये बहुत ही शर्म की बात है कि ऐसे झूठे प्रकरणों पर भारतीय जनता पार्टी के नेता अपनी रोजी-रोटी सेकने को मजबूर हो जाते हैं और सही चीजों पर चुप्पी साधे रहते हैं। बीजेपी के वरिष्ठ सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी ने भी इन दो सिस्टरों की गिरफ्तारी पर अपना बयान दिया है कि बाहर की नन छत्तीसगढ़ में क्या कर रही थी? उपाध्याय ने उनसे पूछा कि कोई अपने काम से बाहर नहीं जा सकता क्या, आपको भी तो कुछ काम से छत्तीसगढ़ से बाहर जाना पड़ता है और इस पर राजनीति करने पर उपाध्याय ने बृजमोहन जी से सवाल किया है कि क्या उनके बच्चे भी मिशनरी स्कूल में पढ़ाई नहीं किये हैं, क्यों इस प्रकार की राजनीति कर छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी अराजकता को बढ़ावा दे रही है और पूरे छत्तीसगढ़ के वातावरण को दूषित करने पर तुली हुई है। दूसरी तरफ देश के गृहमंत्री ने भी आश्वासन दिया है कि ननों की रिहाई में मदद करेंगे और वहीं ऐसा सुनाई आ रहा है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार जमानत के विरूद्ध नहीं जायेगी। उपाध्याय ने कहा कि नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने कौन सच्चा कौन झूठा? दूसरी तरफ महिला का बयान आता है कि दबाव बनाकर दो नन और आदिवासी युवक के खिलाफ बयान दिलवाया गया। उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म के आड़ में गंदी राजनीति बंद करे, बृजमोहन अग्रवाल जी शर्मनाक बयान दे रहे हैं, अमित शाह भी रिहाई में मदद करने के लिए आश्वासन दे रहे हैं और छत्तीसगढ़ सरकार जमानत के विरूद्ध नहीं जाने की बात कर रही है, इससे साफ समझ में आ रहा है कि भाजपा का दोहरा चरित्र साफ-साफ उजागर हो चुका है। उपाध्याय ने कहा कि भाजपा की सरकार में छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यवाही पर बार-बार प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं, छत्तीसगढ़ में अराजकता का माहौल बन गया है।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment