डिंडौरी मध्यप्रदेश
BJP पदाधिकारी सप्लायर पर फर्जी बिल से भुगतान का आरोप
डिण्डोरी जिले के जनपद पचायत शहपुरा क्षेत्र अन्तगर्त मनरेगा योजना से जुडे निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार के मामले आये दिनो सामने आते रहते है परन्तु प्राप्त शिकायतो में ठोस कार्यवाही ना होने के कारण पंचायतो मे भ्रष्टाचार के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है ताज़ा मामला शहपुरा जनपद पंचायत के गणेशपुर ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत हुए चेकडैम निर्माण में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जनपद सदस्य हरिसिंह आर्मो (क्षेत्र क्रमांक 17) ने मंगलवार को डिण्डौरी कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपते हुए उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
हरिसिंह आर्मो ने बताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अम्हाई देवरी स्थित पुरान पाने नाला में चेकडैम निर्माण (वर्क आईडी 1037/WC/22012035173394) कराया गया था, जो पहली ही बारिश में बह गया। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य के दौरान ही ग्रामीणों और उनके द्वारा शिकायत की गई थी कि नींव की गहराई कम है, सीमेंट की मात्रा बेहद कम उपयोग हुई है और कंक्रीट के साथ बड़े पत्थरों का उपयोग कर मानकविहीन निर्माण किया गया है।
181 मे शिकायतों को किया गया फोर्स क्लोज!
आर्मो का आरोप है कि उनकी शिकायतों को जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों ने सीएम हेल्पलाइन पर ‘फोर्स क्लोज’ करवा दिया और गुणवत्ता की जांच किए बिना ही कार्य पूर्ण मानते हुए एमआईएस में दर्ज कर दिया गया।
एक और निर्माण में भी गड़बड़ी
वहीं, धनगांव के पटपरिहा नाला में हुए चेकडैम निर्माण (वर्क आईडी 1037/WC/22012035138616) में भी घटिया सामग्री — जैसे कि रेत की जगह केशर डस्ट और कम सीमेंट — का इस्तेमाल किया गया। इसे लेकर ग्रामवासियों द्वारा शिकायत करने पर आर्मो ने जनपद की सामान्य सभा में जांच का प्रस्ताव रखा, जो पारित भी हुआ, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ।
फर्जी बिल लगाकर भुगतान का गंभीर आरोप
ग्राम पंचायत गणेशपुर में मेसर्स राम तिवारी ट्रेडर्स (GST नंबर 23ADCPT3288J228) नामक सप्लायर द्वारा किए गए बिल भुगतान को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बिल क्रमांक 184, दिनांक 25/03/2025 में पत्थर, किराना सामान, कपड़ा, गमछा, बैनर, फूल-माला आदि का उल्लेख कर कुल ₹40,700 की फर्जी सामग्री का बिल लगाया गया और सचिव गेंदलाल झारिया द्वारा भुगतान किया गया।
आश्चर्य की बात यह है कि दिनांक 12/07/2025 को सचिव गेंदलाल झारिया को पदमुक्त किया जा चुका था और सचिव तोषल प्रसाद साहू ने पदभार ग्रहण भी कर लिया था, बावजूद इसके गेंदलाल द्वारा बिल का भुगतान किया गया।
राजनीतिक संरक्षण का आरोप
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि राम तिवारी ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, जो भाजपा के मंडल महामंत्री (मानिकपुर) हैं, को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिससे प्रशासनिक अमला भी अनदेखी कर रहा है। इस कारण जनता स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
जनपद सदस्य हरिसिंह आर्मो ने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच किसी वरिष्ठ एवं तकनीकी अधिकारी से कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
ग्राम पंचायत गणेशपुर में घटिया निर्माण और फर्जी भुगतान जैसे गंभीर मामलों ने स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि कलेक्टर इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment