दिनांक 28 जुलाई, सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ मंदिर से शहर में पालकी सवारी का भ्रमण कार्यक्रम होगा जिसको दृष्टिगत रखते हुए निम्न लिखित यातायात व्यवस्था संपूर्ण दिवस में प्रभावी होगी ।
बड़े वाहनों के लिए प्रतिबंधित मार्ग- 10 नंबर नाका से प्रतापगढ़ पुलिया तथा प्रतापगढ़ पुलिया से कोर्ट घाटी मार्ग सभी बड़े वाहनों तथा बसों के लिए प्रतिबंधित रहेगा, प्रतापगढ़ से मंदसौर आने जाने वाली बसें नयाखेड़ा होकर आ जा सकेगी।
बड़ी पुलिया ( पशुपतिनाथ मंदिर) – संपूर्ण दिन सभी प्रकार के वाहन दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया के लिए प्रतिबंधित रहेगी । केवल दो पहिया वाहन पशुपतिनाथ मंदिर छोटी पुलिया से खिलजीपुरा, चंद्रपुर आ जा सकेंगे । अन्य वाहन चंद्रपुर, खिलजीपुरा आने-जाने के लिए कृपया मेंनपुरिया चौराहा अथवा बाईपास नालछा माता मंदिर मार्ग का उपयोग करें।
पालकी के दौरान शहर व्यवस्था- पालकी सवारी के शहर भ्रमण के दौरान भ्रमण के संबंध मार्गो को बंद रखकर अन्य मार्गों पर वाहन डाइवर्ट किए जाएंगे । कृपया साथ दिया जा रहा पालकी व्यवस्था का चार्ट देखें ।
वाहन पार्किंग- दर्शनार्थियों अपने वाहन नई पार्किंग चंद्रपुरा तथा तथा छोटी पुलिया नदी के किनारे मार्ग पर साइड से पार्क करे ।
कृपया व्यवस्था में सहयोग दें
थाना यातायात मंदसौर
रिपोर्टर जीतेन्द्र सिंह प्रितेश फरक्या
Leave a comment