सुशील उर्फ सुनील उर्फ सट्टा पुत्र भीमसेन निवासी संतोष नगर गली नं0.09 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद को अपराध माफिया घोषित किया
,सुशील उर्फ सुनील उर्फ सट्टा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध आर्थिक धन भौतिक सुख की पूर्ति करने के उद्देश्य से जान से मारने की धमकी, लूट, वल्वा, हत्या का प्रयास, बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करता था जिसका समाज में भय व्याप्त था इस प्रवृत्ति के अपराधी का समाज में स्वतन्त्र घूमना जनहित में नहीं है आजअभियुक्त सुशील उर्फ सुनील उर्फ सट्टा उपरोक्त की थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद पर पंजीकृत मुकद्दमा संख्या 160/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत 31,65,952.50 /- रूपये की अचल सम्पत्ति जब्त की कार्यवाही की गई
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment