छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने चुनाव संपन्न होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस दौरान उन्होंने मतदान संबंधित जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के लिए शाम 5 बजे तक 68.15 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले पहले चरण में डेढ़ प्रतिशत की बढ़त हुई है.साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार दूरस्थ और कम से कम मतदाताओं वाले क्षेत्रों में भी मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे. मतदान के दौरान 1962 सेक्टर अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारीपूर्ण निभाई. 18833 मतदान केंद्रों में से 9 हज़ार से ज़्यादा मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की गई थी. वहीं मतदान के दौरान मशीन एक से दो प्रतिशत खराबी हुई है.
इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग पार्टी के वापस लौटते समय हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह IED ब्लास्ट में शहीद हो गए. इसके अलावा सभी पोलिंग पार्टियां सुरक्षित वापस लौट चुकी हैं.
मयंक श्रीवास्तव रायपुर छत्तीसगढ़
Leave a comment