Policewala
Home Policewala मैहर के एकलव्य आवासीय विद्यालय में देखा गया परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम
Policewala

मैहर के एकलव्य आवासीय विद्यालय में देखा गया परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

मैहर मध्य प्रदेश

सतना 29 जनवरी 2024/दिल्ली के भारत मंडपम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यातिथ्य में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का मैहर जिले के विद्यालयों में भी सीधा प्रसारण देखा एवं सुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के छात्रों से परीक्षा से पहले चर्चा की। उन्होंने पीएम ने तनाव के कारण, उससे जुड़े विषयों और उसे दूर करने के लिए स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स की सहभागिता पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर जिला मुख्यालय के एकलव्य विधालय के मां शारदा आडोटोरियम में प्रात 11 बजे से किया गया। कार्यक्रम में मैहर कलेक्टर रानी बाटड, नगर पालिका अधिकारी लालजी ताम्रकार, नगर पालिका उपाध्यक्ष शीतल नितिन ताम्रकार, नायब तहसीलदार सुनील द्विवेदी एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान ऑडिटोरियम में उपस्थित विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से परीक्षा में होने वाली असुविधा और तनाव को मुक्त करने के संबंध में पूछे गए सवाल और उनके जवाब एवं तनाव मुक्त रहने के लिए दिये गये टिप्स को ध्यानपूर्वक सुना। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा शिक्षक एक नौकरी नही है, वह एक निर्माणकर्ता है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी ने कहा कि शिक्षक को सभी विद्यार्थियों पर एक बराबर ध्यान देना चाहिए। अभिभावको को बच्चो पर किसी प्रकार का दबाव नही बनाना चाहिए। उन्हे अपनी राह स्वंय चुनने देना चाहिए।

 

रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अमरपाटन पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध बडी कार्यवाही

मैहर मध्य प्रदेश 126 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार आरोपियों...

टूरिज्म क्विज में चमके डिण्डौरी के होनहार विद्यार्थी — विजेता टीमों को पर्यटन भ्रमण कूपन, करेंगी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया पर्यटन को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों में...

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...