Policewala
Home Policewala नौ बच्चों के सिर से उठा पिता का साया*परिवार में मचा कोहराम
Policewala

नौ बच्चों के सिर से उठा पिता का साया*परिवार में मचा कोहराम

गाजीपुर

जिले के खानपुर निवासी आजाद अली (38) और उसके पड़ोसी अबरार अंसारी (40) सउदी अरब के रियाद में एक कंपनी में काम करते थे। दोनों करीब 22 माह पहले ही घर से नौकरी करने के लिए गए थे और ईद पर घर आने की बात कर रहे थे। जानकारी के अनुसार सऊदी अरब के रियाद स्थित एक फैक्ट्री में रविवार को आग लग गई थी। जहां काम कर रहे खानपुर निवासी दो युवकों की झुलसकर मौत हो गई। दोनों पड़ोसी हैं। घटना की जानकारी देर रात मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन शव लाने की कोशिश में लगे हैं।
खानपुर निवासी आजाद अली (38) और उसके पड़ोसी अबरार अंसारी (40) सउदी अरब के रियाद में एक कंपनी में काम करते थे। परिजनों के मुताबिक, दोनों करीब 22 माह पहले ही घर से नौकरी करने के लिए गए थे और ईद पर घर आने की बात कह रहे थे। परिजनों के मुताबिक रविवार को फैक्ट्री में आग लग गई, जिसमें दोनों की झुलसकर मौत हो गई। सूचना पर वहां नौकरी कर रहे आजाद अली के बहनोई जमालुद्दीन और अबरार का भाई मौके पर पहुंचकर दोनों की शिनाख्त की। साथ ही परिवार के लोगों को फोन से घटना की जानकारी दी। मौत की सूचना मिलते ही दोनों के घर कोहराम मच गया। आजाद के पड़ोसी शमशेर अली ने बताया की दोनों नौकरी के लिए करीब 22 माह पहले ही गए थे। ईद पर दोनों अपने घर आने वाले थे। शव लाने के लिए आजाद के बहनोई जमालुद्दीन और अबरार के भाई कानूनी कार्रवाई करने का प्रयास कर रहे हैं। पूर्ण होने पर शव वहां से यहां लाया जाएगा। आजाद और अबरार की मौत से परिवार में जहां कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। दोनों की मौत से नौ बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है, जिनके भविष्य को लेकर गांव के भी लोग चिंतित हैं।आजाद दो भाइयों में सबसे बड़ा है। छोटा भाई घर पर ही रहता है। पिता बद्रे आलम की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार की जिम्मेदारी आजाद पर ही थी। उधर, मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी सुल्तान, मां मेेहरूनिशा और उनकी पांचों पुत्रियां हैं। वहीं, अबरार चार भाइयों में सबसे बड़ा है। उसके पिता मुख्तार अंसारी की पहले मौत हो चुकी है। पत्नी सन्नो बेगम, मां अमीना बेगम के अलावा दो बेटे और दो बेटियां है, जो घर पर ही रहते थे। घटना की जानकारी के बाद दोनों के परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। नायब तहसीलदार सैदपुर विजय कांत पांडेय ने बताया कि खानपुर गांव के दो युवकों के सऊदी अरब के रियाद में जलकर मरने की सूचना मिली है। लेखपाल को गांव भेजकर रिपोर्ट तैयार कराई गई है। यदि शासन से दोनों के संबंध में कोई रिपोर्ट मांगी जाएगी तो तत्काल उपलब्ध करा दिया जाएगा।

रिपोर्ट- प्रभुपाल चौहान

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पत्रकारिता की नई पीढ़ी को समाज आशाभरी नजरों से देख रहा है — प्रकाश हिंदुस्तानी

इंदौर मध्य प्रदेश मीडिया के प्रति लोगों की निष्ठा और विश्वास को...

वन स्टॉप सेंटर इंदौर ने नाबालिग को सकुशल परिवार के पास पहुंचाया

इंदौर मध्य प्रदेश माता पिता और किशोरी बालिकाओं के मध्य संवाद बेहद...

गांवों में पंहुच रहा है जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र इंदौर का जागरूकता संवाद

इंदौर मध्य प्रदेश आज दिनांक 19/04/2025 को जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया...