Policewala
Home Policewala टूरिज्म क्विज में चमके डिण्डौरी के होनहार विद्यार्थी — विजेता टीमों को पर्यटन भ्रमण कूपन, करेंगी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व
Policewala

टूरिज्म क्विज में चमके डिण्डौरी के होनहार विद्यार्थी — विजेता टीमों को पर्यटन भ्रमण कूपन, करेंगी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व

डिंडौरी मध्यप्रदेश
रिपोर्ट अखिलेश झारिया

पर्यटन को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को मेकलसुता महाविद्यालय डिण्डौरी में जिला स्तरीय टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में जिले के विभिन्न शासकीय एवं निजी हाई व हायर सेकेंडरी विद्यालयों के 309 विद्यार्थियों ने भाग लिया। तीन-तीन विद्यार्थियों की टीम बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया।

प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। पहले चरण में मध्यप्रदेश के पर्यटन, पुरातत्व एवं संस्कृति विषय पर आधारित लिखित परीक्षा हुई। इसमें शीर्ष 6 टीमों का चयन किया गया, जिनमें शामिल थीं:

सीएम राइज स्कूल धनुवासागर

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिण्डौरी

शासकीय आदर्श विद्यालय करंजिया

महर्षि एंग्लो वैदिक स्कूल गाड़ासरई

राजूषा हायर सेकेंडरी स्कूल डिण्डौरी

सीएम राइज स्कूल राई

इसके बाद हुए मल्टीमीडिया राउंड में क्विज मास्टर अश्विनी कुमार साहू ने ऑडियो-वीडियो आधारित रोचक प्रश्न पूछे। प्रतियोगिता में दर्शकों के लिए भी सवाल रखे गए, जिससे वातावरण उत्साहपूर्ण बना रहा।

प्रतियोगिता में विजयी रही टीमें —

1. सीएम राइज स्कूल धनुवासागर

2. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिण्डौरी

3. शासकीय आदर्श विद्यालय करंजिया

 

इन टीमों को अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डिण्डौरी जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की ओर से विजेता टीमों को मेडल, प्रशस्ति पत्र, और 3 दिन / 2 रात का पर्यटन भ्रमण कूपन, जबकि उपविजेता टीमों को 2 दिन / 1 रात का भ्रमण कूपन और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —
जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति सभापति अंजू ब्यौहार, डीपीसी डॉ. राघवेन्द्र मिश्रा, डीएटीसीसी प्रभारी सुनीता सोनी, मेकलसुता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बिहारी लाल द्विवेदी, पर्यटन बोर्ड से रविन्द्र चौधरी, सहायक संचालक सुमन परस्ते, आशीष पांडे समेत बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अमरपाटन पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध बडी कार्यवाही

मैहर मध्य प्रदेश 126 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार आरोपियों...

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...

गर्भवती महिलाओ के जीवन के साथ साथ बच्चे के जीवन को भी खतरे में डालने का कृत्य इस सरकार में

साय सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला 3 इंजन सरकार कमीशन की सरकार...