Policewala
Home Policewala गर्भवती महिलाओ के जीवन के साथ साथ बच्चे के जीवन को भी खतरे में डालने का कृत्य इस सरकार में
Policewala

गर्भवती महिलाओ के जीवन के साथ साथ बच्चे के जीवन को भी खतरे में डालने का कृत्य इस सरकार में

साय सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला

3 इंजन सरकार कमीशन की सरकार

लोगों के जीवन से खिलवाड़

साय सरकार मे पैसा ही सब कुछ

सीबीआई से जांच की मांग

दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर

स्वास्थ्य मंत्री तत्काल इस्तीफा दे

छत्तीसगढ़ में सीजीएमएससी द्वारा शासकीय अस्पतालों, मेडिकलों में सप्लाई की गई कैल्शियम की 6500 से 7000 यूनिट दवाईयाँ निकली खराब

सरकारी सुविधाओं के नाम पर छत्तीसगढ़वासियों को ठग रही साय सरकार

गुणवत्ताहीन दवाईयों का व्यापार कर रहे सत्ताधारी नेता – विकास उपाध्याय

रायपुर (छत्तीसगढ़) 02 अगस्त 2025। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने के बाद से छत्तीसगढ़वासियों को सरकारी सुविधाओं के नाम पर धोखा, ठगी देकर सिर्फ गुमराह करने का काम कर रही है। उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मौसमी बीमारी से जनता परेशान हो रही है और सरकारी दवाखानो में दवाई उपलब्ध नही हैं, सीजीएमएससी के कारनामे थमने का नाम ही नही ले रहे हैं। गुणवत्ताहीन दवाई अस्पतालो में भेजी जा रही है। अभी बड़े पैमाने पर कैल्शियम की दवाओं का अस्पतालों में सप्लाई किया गया है जिसकी पैकिंग खुली हुई है नमी से दवाएं पावडर जैसी हो जा रही है। सरकार जहाँ एक ओर सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क दवाई बेहतर उपचार की सुविधा के बड़े बड़े दावे कर रही है वहीं अधिकारी भ्रष्टाचार में इस कदर डूबे हैं कि जीवन रक्षक दवाओं को भी बिना जाँचे, खरीदी कर करोडों में हेरा-फेरी कर रही है। सीजीएमएससी द्वारा सप्लाई की गई कैल्शियम की 6500 से 7000 यूनिट दवाईयाँ खराब निकली हैं, इससे पूर्व भी मेडिकल किट जैसे दस्ताना, सिरिंज, सर्जिकल ब्लेड और अन्य कई सामग्री खराब स्थिति में अस्पतालों में सप्लाई हुये हैं, ऐसी स्थिति छत्तीसगढ़ में पहली बार हुआ है और इसके पीछे सत्ताधारी नेता पूर्ण रूप से संलिप्त हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ की जनता की कोई चिंता नहीं है सिर्फ अपनी खाना पूर्ति में लगे हुए हैं।

उपाध्याय ने कहा कि आये दिन रिएजेट किट हो या जीवन रक्षक दवाएं हो सीजीएमएससी ने गुणवत्ता को ताक पर रखकर लोगों के जीवन से खिलवाड किया है। इनके द्वारा सप्लाई की गई दवाई ज्यादातर महिलायें ही सेवन करती हैं जिसमें भी अधिकतर महिलायें गर्भवती और जननी ही होती हैं जो हड्डी मजबूत करने के लिए इनकी दवाई को विश्वास रखकर सेवन कर रही हैं, गर्भवती महिलाओ के जीवन के साथ साथ बच्चे के जीवन को भी खतरे में डालने का कृत्य इस सरकार में हुआ है। उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी से सवाल किया है कि क्या यह घोटाला नहीं है, क्या इसकी जाँच ईडी, एसीबी, सीबीआई के दायरे में नहीं आती है? साय सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही, ट्रिपल इंजन सरकार कमीशन की सरकार है जो प्रत्येक विभाग में कमीशन लेने एजेंट बिठाये हुए हैं। भाजपा की सरकार जीवन रक्षक दवाईयों का गलत व्यापार कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है, साय सरकार में पैसा ही सब कुछ है। उपाध्याय ने सीजीएमएससी और स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी पर सीबीआई से जांच की मांग की है साथ ही दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर करने कहा है और लगातार स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत इतनी ज्यादा लापरवाही और भ्रष्टाचार हो रहे हैं इसलिए स्वास्थ्य मंत्री तत्काल अपना इस्तीफा दें।

रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ
पुलिसवाला न्यूज़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...

छिंदवाड़ा पुलिस )रक्षाबंधन से पहले छिंदवाड़ा पुलिस की सौगात!

📱 ₹44.75 लाख मूल्य के 251 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को...

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रैगांव जिला सतना से किया गया गिरफ्तार ।

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन...