मंदसौर 29 जुलाई 25/ जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 81 आवेदकों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंदसौर जिले के मयूर कॉलोनी निवासी आवेदक राजेन्द्र कुमार ने मकान निर्माण के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर एसडीएम मंदसौर को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर शहर, गौंदी चौक निवासी आवेदक नासिर अहमद ने रास्ता देने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर एसडीएम मंदसौर को निर्देश दिए कि जांच कर रास्ता के संबंध में उचित कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के सितामऊ निवासी आवेदक मुमताज शाह ने भूमि की नकल प्राप्त करने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार सितामऊ को निर्देश दिए आगामी कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के टिगरिया निवासी आवेदक करन ने विद्युत कनेक्शन प्रदाय करने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर एमपीइबी अधिकारी मंदसौर को निर्देश दिए कि विद्युत कनेक्शन प्रदान करें। मंदसौर जिले के निरधार निवासी आवेदक मुन्निबाई ने मकान का रास्ता खुलवाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार मंदसौर को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करे। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान नाम दुरूस्त करवाने, रास्ता चालु करवाने, अतिक्रमण हटवाने, भूमि का सिमांकन करने, सड़क निर्मण करवाने, लडली बहना योजना का लाभ दिलवाने, जर्जर दुकानों को हटवाने, विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाने इत्यादि तरह-तरह के आवेदन आये।
रिपोर्टर जीतेन्द्र सिंह प्रितेश फरक्या
Leave a comment