Policewala
Home Policewala अपर कलेक्‍टर एवं सीईओ ने जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 81 मामलों में सुनवाई की
Policewala

अपर कलेक्‍टर एवं सीईओ ने जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 81 मामलों में सुनवाई की

मंदसौर 29 जुलाई 25/ जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 81 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंदसौर जिले के मयूर कॉलोनी निवासी आवेदक राजेन्‍द्र कुमार ने मकान निर्माण के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर एसडीएम मंदसौर को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर शहर, गौंदी चौक निवासी आवेदक नासिर अहमद ने रास्‍ता देने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर एसडीएम मंदसौर को निर्देश दिए कि जांच कर रास्ता के संबंध में उचित कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के सितामऊ निवासी आवेदक मुमताज शाह ने भूमि की नकल प्राप्‍त करने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार सितामऊ को निर्देश दिए आगामी कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के टिगरिया निवासी आवेदक करन ने विद्युत कनेक्‍शन प्रदाय करने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर एमपीइबी अधिकारी मंदसौर को निर्देश दिए कि विद्युत कनेक्शन प्रदान करें। मंदसौर जिले के निरधार निवासी आवेदक मुन्निबाई ने मकान का रास्‍ता खुलवाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार मंदसौर को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करे। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान नाम दुरूस्‍त करवाने, रास्‍ता चालु करवाने, अतिक्रमण हटवाने, भूमि का सिमांकन करने, सड़क निर्मण करवाने, लडली बहना योजना का लाभ दिलवाने, जर्जर दुकानों को हटवाने, विद्युत कनेक्‍शन उपलब्‍ध करवाने इत्यादि तरह-तरह के आवेदन आये।

रिपोर्टर जीतेन्द्र सिंह प्रितेश फरक्या

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रैगांव जिला सतना से किया गया गिरफ्तार ।

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन...

तुलसी जयंती एवं मुंशी प्रेमचंद जयंती पर साहित्य संगोष्ठी संपन्न

चंदेरी-मध्यप्रदेश लेखक संघ चन्देरी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती...