इंदौर में भगवान नेमीनाथ जन्मकल्याण रथयात्रा उत्सवी जुनून के साथ निकली

0

इंदौर मध्य प्रदेश जिन शासन के प्रभावी 22 वे तीर्थंकर गिरनार मंडन,शिवादेवी नंदन,राजुल के तारणहार, जीवदया करुणा नंदन भगवान नेमीनाथ प्रभु जन्मकल्याण महोत्सव की प्रभावी मानव रथयात्रा में इंदौर श्री संघ की अभूतपूर्व उपस्थिति परम प्रभावी पूज्य आचार्य गुरुवर विश्वरत्न सागर जी ओर आचार्य पियूष भद्र विजय जी महाराज सहित अनेक साधु साध्वी गुरुवर की निश्रा में नवकार परिवार के युवाओं ने भगवान की पालकी कंधे पर पूरे यात्रा मार्ग पर चले। राजेश जैन युवा ने बताया कि यात्रा भगवान महावीर मार्ग श्री अजीतनाथ जैन लाल मंदिर से शुरू होकर सराफा, शक्कर बाजार, सीतलामाता बाजार, मारोठिया ,बाजाखाना चौक, बर्तन बाजार होते हुए पुनः भगवान महावीर मार्ग पीपली बाजार उपाश्रय पहुंची। भगवान नेमीनाथ के उपासकों की उपस्थिति ने नेमीनाथ जयकारों से गगन गुंजायमान किया।जिन शासन की मातृशक्ति मंडल कलश धारण कर चल रही थी। समाज के विजय मेहता ,पुण्यपाल सुराणा ,यशवंत जैन, प्रीतेश ओस्तवाल प्रकाश भंडारी, अनिल डोसी, सीए सौरभ कोठारी, अक्षय जैन (नाकोड़ा) , मनीष कोठारी, सुनील गांग, सोमिल कोठारी, प्रवीण गुरु ,महेंद्र गुरु,अभय मेहता, उमराव जैन शेखर गेल्डा, नरेंद्र डांगी, नीलेश डोसी, मनीष चोपड़ा, विजय लालवानी, संजय छाजेड़, राजकुमार सुराणा, मुकेश पटवा, अजय बोहरा, युगल जैन , गोलू हरकवात, विकास जैन, सहित अनेक समाजजनों की उपस्थिति रही। आचार्य पीयूषभद्र महाराज ने समाजजनों से अपील की प्रत्येक वर्ष पर्यूषण पर्व के बाद इंदौर श्री संघ की एक सामूहिक रथ यात्रा निकलना चाहिए । श्री अजीतनाथ जैन लाल मंदिर में प्राचीन 700वर्ष की ऐतिहासिक नेमीनाथ प्रभु जी की प्रभावी प्रतिमा स्थापित है। आज की सफलतम रथयात्रा ने श्री अजीतनाथ लाल मंदिर ट्रस्ट मंडल नवकार परिवार ओर नवरत्न परिवार अर्हम ग्रुप के सभी सहयोगियों की अभूतपूर्व सहभागिता रही है। रथयात्रा के समापन पर नवकारसी का आयोजन भी सम्पन्न हुआ। रिपोर्ट अनिल भंडारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here