सिंधी समाज आक्रोशित- बिलासपुर मे सिंधी समाज ने अमित बघेल के खिलाफ किया प्रदर्शन
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत,महिला विंग युवा विंग,समस्त 17 पूज्य वार्ड पंचायतें,सिंधु विवेक समिति बिलासपुर,सर्व सिंधी समाज, बिलासपुर द्वारा एकजुट होकर आंदोलन किया ।विगत दिनों राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति खंडित होने की घटना के दौरान अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज, समाज के आराध्य इष्टदेव झूलेलाल जी एवं अन्य समाजों के प्रति अभद्र, अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की गईं ,जिससे पुरा सिंधी समाज आक्रोशित है।
विशेष रूप से, उनके द्वारा समाज के लिए “पाकिस्तानी सिंधी” शब्द का प्रयोग अत्यंत अपमानजनक और निंदनीय है।
जबकि सिंधी समाज अविभाजित भारत के सिंध प्रांत से भारत विभाजन के समय अपना सब कुछ त्यागकर भारत आया।
सिंधियों को भारत में किसी प्रदेश का अधिकार नहीं दिया गया, फिर भी सिंधी समाज ने त्याग, समर्पण और भारतीयता के साथ इस देश को अपना माना।
सिन्धी समाज भारत के मूल निवासी, देशभक्त और संस्कारवान नागरिक हैं।
*ऐसे में सामज के लिए “पाकिस्तानी” शब्द का प्रयोग हमारी अस्मिता पर सीधा प्रहार है, और इसका पुरजोर विरोध आज समाज ने पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह जी को शिकायत करते हुवे कहा।
सिंधी समाज के सभी लोगो द्वारा एकजुट होकर सिंधी कॉलोनी से इस आंदोलन की शुरुवात की और कलेक्टर कार्यालय मे शिकायत पत्र देकर फिर पुलिस अधीक्षक महोदय को शिकायत पत्र देकर कहा की जल्द से जल्द अजय बघेल पे कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए ताकि ऐसा घिनौना कृत्य किसी के द्वारा ना किया जाए।
इस आंदोलन मे बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी,वार्ड न. 50 के पार्षद जय वाधवानी, सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष विनोद मेघानी के साथ प्रकाश ग्वालानी,पी.एन. बजाज,रौबीन मुकेश अधिजा वाधवानी,विजय छुगानी,लखन वाधवानी, नवीन लालवानी,विजय वाधवानी,सुनील आहूजा,पंकज कृपलानी,बंटी वाधवानी,बंटी मोहनानी जैसे समाज के सभी लोग शामिल थे।
जिला ब्यूरो – शंकर अधीजा
क्राइम ब्यूरो- राजा जन्क्यानी






