मैहर मध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन मे थाना प्रभारी निरी. विजय सिंह और उनकी टीम द्वारा 16 सीसी कफ सिरप के साथ आरोपी को पकडा जाकर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
दिनांक 02.08.2025 को थाना अमरपाटन को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि गढऊ तालाब के पास पुरानी बस्ती अमरपाटन का गुलाम मुस्तफा उर्फ बल्लू झोले में अवैध नशीली कफ सिरप बिक्री हेतु लिया है । पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर सूचना की तस्दीक की गई तो सूचना सही पाई गई । आरोपी गुलाम मुस्तफा उर्फ बल्लू के द्वारा लिये हुए झोले की तलाशी की गई तो उसमे 16 शीशी ONREX कंपनी की अवैध नशीली कफ सिरप पाई गई । पुलिस के द्वारा उक्त अवैध कफ सिरप जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं एन.डी.पी.एस. व ड्रग कंट्रोल एक्ट की विभिन्न धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी- आरोपी गुलाम मुस्तफा उर्फ बल्लू पिता हामिद रजा उम्र 47 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती अमरपाटन
जप्ती- 16 नग आनरेक्स कफ सीरफ कुल कीमत – 3,200 रु
सराहनीय भूमिका- श्री विजय सिंह परस्ते थाना प्रभारी अमरपाटन ,सउनि अनिल त्रिपाठी ,प्र.आर. रवि सिंह , आर. संतोष राय , आर. सुरजीत सिंह
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment