मैहर मध्य प्रदेश
126 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से दो नग मोटरसाइकिल जप्त
पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन मे थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह परस्ते और उनकी टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 126 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
विवरण _ दिनांक. 01.08.25 को अमरपाटन पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मढी नाला के पास पिण्डदान स्थान के बगल से ग्राम मढी मे तीन व्यक्ति बोरियों मे भारी मात्रा मे अवैध शराब की खेप लिये ग्राहक के इंतजार मे खड़े हैं थाना अमरपाटन की टीम मौके पर पहुँची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे । उक्त आरोपियों में से पुलिस के द्वारा आरोपी अमृतलाल पटेल पिता सुदर्शन पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी धौरहरा थाना अमरपाटन जिला मैहर को (म.प्र.) घेरबंदी कर पकडा गया। आरोपी अमृतलाल पटेल पिता सुदर्शन पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी धौरहरा के द्वारा अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर अवैध शराब का धंधा करने एवम प्राप्त लाभ को आपस में बांट लेना बताया। तीनो बोरियो की तलाशी ली गई जिसमे 700 शीशी अवैध शराब पाई गई । तीनो आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी अमृतलाल पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । फरार आरोपी विकास पटेल एवम गौरव तिवारी की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी- अमृतलाल पटेल पिता सुदर्शन पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी धौरहरा थाना अमरपाटन जिला मैहर ।
जप्ती-
01. 500 शीशी प्रिन्स देशी शराब तथा 200 शीशी गोवा शराब कुल 126 लीटर कीमती – 63,100 रु
02. दो अदद मोटर साइकल कुल कीमती 163,100 रुपये
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक विजय सिंह परस्ते थाना प्रभारी अमरपाटन ,उनि शिव बालक वर्मा , सउनि राजू निपाने , सउनि अनिल त्रिपाठी , प्र.आर. रवि सिंह , आर. संतोष राय ,आर. सुरजीत सिंह , आर.जितेन्द्र सिंह
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment