*थाना शहपुरा अंतर्गत पैट्रोल टैंकर से कटिंग कर चुराया जा रहा था पैट्रोल,
टैंकर चालक गिरफ्तार*
जबलपुर मध्य प्रदेश
ज्वलनशील पदार्थ पैट्रोल 650 लीटर एवं डीजल 160 लीटर तथा टैंकर, सैंटो कार, खाली केन आदि जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) को विगत कुछ दिनों से सूचना मिली रही थी कि थाना शहपुरा अंतर्गत कुछ लोग डीजल पैट्रोल के अवैध करोबार में लिप्त है जो टैंकरों से पेट्रोल चुराकर अवैध रूप से बिक्री करते है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), को सूचना की तस्दीक करने एवं सही पाये जाने पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर सूचना की तस्दीक करायी गयी, सूचना सही पाये जाने पर दिनॉक 22-7-25 की रात चौकी प्रभारी धनवंतरीनगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम के नेतृत्व में पुलिस लाईन एवं शहपुरा की टीम द्वारा सीतासरोवर ढाबा के पास टेंकरों से डीजल पेट्रोल निकाला जा रहा है सूचना पर चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम के नेतृत्व में थाना शहपुरा स्टाफ द्वारा सीतासरोवर ढाबा के पास दबिश दी गई ढाबा के बाजू से लोहे के गेट के अंदर एक टैंकर खडा था जिससे 2 व्यक्ति पैट्रोल निकाल रहे थे, दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिनका पीछा किया जो खेतों से होते हुये भाग गये। मौके पर मिले टैंकर चालक से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम अशोक यादव, उम्र 50 वर्ष निवासी मुख्तयारगंज सतना बताते हुये बताया कि टैकर एमपी 19 एचए 7417 में 14 हजार लीटर पैट्रोल एचपीसीएल डिपो शहपुरा से भरकर जबलपुर तरफ ले जा रहा था, शहपुरा से आगे जबलपुर रोड पर सीतासरोवर ढाबे के पास एक व्यक्ति ने हाथ देकर गाडी रोकने कहा तो उसने साईड में गाडी खडी किया, उक्त व्यक्ति बोला हम डीजल पैट्रोल की टैंकरों से कटिंग कर बेचते है,
यदि आप 60 रूपये लीटर में पैट्रोल बेचना चाहते हो तो हम पैट्रोल खरीद लेंगे, उनकी बातों में आकर उसने अपने टैंकर को लोहे के गेट कें अंदर खडा कर दिया दोनो व्यक्ति टैंकर में सटक लगाकर बाल्टियों से पैट्रोल निकाल रहे थे, पुलिस के आ जाने पर पैट्रोल निकालने वाले दोनों व्यक्ति भाग गये। उसके टैकर से लगभग 120 लीटर पैट्रोल निकाल कर नीले रंगे के केनों में भरकर रखे है। मौके पर मिले केनों में से 12 केनो में पैट्रोल एवं 3 केनो में डीजल भरा हुआ था, पास ही एक सैंट्रो कार क्रमांक एमपी 04 व्ही 9300 में पीछे की ओर की सीट पर 2 केनों मे मंे से 1 केन में 10 लीटर डीजल एवं 1 केन में 10 लीटर पैट्रोल भरा हुआ मिला।

मौके से 13 केनो में कुल 650 लीटर पैट्रोल, एवं 4 केनो में 160 लीटर डीजल कीमती लाग 80 हजार 200 रूपये का 1 टैंकर एवं सैंट्रो कार , 4 बाल्टी , 2 सटक, तेल मापक यंत्र, 1 चुंगी, 11 प्लास्टिक की खाली केन जप्त करते हुये टैंकर चालक अशोक यादव तथा 2 अज्ञात अरोपियों विरूद्ध 287 3(5) बीएनएस तथा 3,7 ई.सी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
उल्लेखनीय भूमिका – पैट्रोल के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी टैंकर चालक को पकडने में चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, पुलिस लाईन के प्रधान आरक्षक शिवशंकर द्विवेदी शफीक तथा थाना शहपुरा के प्रधान आरक्षक दशरथ, आरक्षक प्रमोद पटेल, गोविंद की सराहनीय भूमिका रही।
चेतन तिवारी शानू
जिला ब्यूरो जबलपुर
Leave a comment