Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">शासकीय कार्यों में लापरवाही पर तीन सहायक यंत्रियों को कारण बताओ नोटिस</span>
Policewala

शासकीय कार्यों में लापरवाही पर तीन सहायक यंत्रियों को कारण बताओ नोटिस

डिंडौरी मध्यप्रदेश

शासकीय कार्यों में लापरवाही पर तीन सहायक यंत्रियों को कारण बताओ नोटिस

सहायक यंत्री पवन कुमार पटैल शहपुरा, कशिश नायक करंजिया, और बी.एस. तिलगाम बजाग को कारण बताओ नोटिस जारी

डिंडोरी। कलेक्टर नेहा मारव्या ने जनपद पंचायत करंजिया, बजाग एवं शहपुरा के तीन सहायक यंत्रियों को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस प्राप्त करने वाले अधिकारियों में सहायक यंत्री कशिश नायक (करंजिया), बी.एस. तिलगाम (बजाग) और पवन कुमार पटैल (शहपुरा) शामिल हैं।

जारी आदेश के अनुसार, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत “माँ नर्मदा परिक्रमा पथ” के आश्रय स्थलों की भूमि पर 15 जुलाई से 15 अगस्त के मध्य पौधारोपण अभियान एवं फेसिंग कार्य कराए जाने थे। लेकिन, आज दिनांक तक संबंधित जनपदों में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।

इसके अतिरिक्त, “एक बगिया माँ के नाम” अभियान और “जल गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत अमृत सरोवर निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए थे, जिन्हें निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाना था, परंतु ये कार्य अब तक अपूर्ण पाए गए हैं।

कलेक्टर ने कहा कि यह कृत्य शासकीय कार्यों के प्रति उदासीनता, लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता का द्योतक है और यह आचरण मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम-3 के तहत कदाचार की श्रेणी में आता है।

इसलिए तीनों सहायक यंत्रियों को निर्देशित किया गया है कि वे कारण स्पष्ट करें कि क्यों न उनके विरुद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। उन्हें नोटिस प्राप्ति की तिथि से 7 दिवस के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। अन्यथा, एकपक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है

रिपोर्ट अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

राजस्व कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नही होगी-तहसीलदार अमित दुबे।

मिहोना- कलेक्टर भिंड के नक्शे कदम पर चलते हुए तहसीलदार अमित दुबे...

आम आदमी पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार और सेवा कार्यों पर जोर

आम आदमी पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार और सेवा कार्यों...