मिहोना- कलेक्टर भिंड के नक्शे कदम पर चलते हुए तहसीलदार अमित दुबे काफी सख्त नजर आ रहे हैं,जिसके चलते दुबे ने राजस्व कार्यो की प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु नई पहल की है जिसके चलते राजस्व कार्यो के लिए यहां वहां न भटकते हुए सीधा सम्पर्क करने की अपील की है।तहसीलदार अमित दुबे ने बताया कि आमजनता के द्वारा तहसील में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रहीं थीं कि लोगो को तहसील सम्बंधित अपने काम कराने के लिए लगातार चक्कर लगवाए जा रहे हैं।जिसके चलते तहसीलदार दुबे ने जनहित में फैसला लेते हुए बताया कि तहसील मिहोना के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को नामांतरण, बंटवारा,EWS,जन्मप्रमाण पत्र, म्रत्यु प्रमाण पत्र व तहसील सम्बंधित किसी भी कार्य के लिए किसी भी पटवारी या अन्य किसी कर्मचारी के द्वारा आमजनता को परेशान किया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।तहसीलदार अमित दुबे ने बताया कि इस दौरान आमजनता अपनी तहसील सम्बन्धी समस्याओं के लिए कार्य दिवस के दौरान तहसील कार्यालय में आकर दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 04 बजे तक तहसील में उनसे सम्पर्क कर सकता है।उन्होंने कहा कि व्यक्ति आवेदन स्वयं लगाए।बकील,पटवारी व राजस्व कमर्चारियों में न उलझते हुए वह सीधा कार्यालय में मुझसे सम्पर्क करे और जिससे उनकी समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए,उन्होंने कहा कि आमजनता को अब राजस्व कार्यो के लिए बकील,पटवारी व अन्य कर्मचारियों के बार बार चक्कर नही काटने पड़ेंगे।वहीं उन्होंने कहा कि राजस्व कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी,वहीं किसी के द्वारा पीड़ित व्यक्ति से अनावश्यक पैसा बसूला गया तो कड़ी कार्यवाही होगी।उन्होंने कहा कि आम जनता का कार्य समय पर और पारदर्शी तरीके से किया जायेगा।
मनीष ऋषीश्वर,भिंड
Leave a comment